Ola ने भारत में लॉन्च की नई S1 Z रेंज, 60,000 रुपये से भी कम कीमत पर पेश

Ola S1 Z And S1 Z+ Launched In India: नई इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज को ओला की नई गिग सीरीज स्कूटर के साथ पेश किया है। इन दोनों ईवी के साथ ओला का नया रिमूवेबल बैटरी पैक दिया गया है। दो वेरिएंट्स - एस1 जेड और एस1 जेड प्लस में पेश किया गया है। इनकी खास एक्सशोरूम कीमत 59,999 से शुरू होती है और 64,999 रुपये तक जाती है।

सिर्फ 499 रुपये में आज से इसकी बुकिंग कर सकते हैं

मुख्य बातें
  • ओला एस1 जेड रेंज भारत में लॉन्च
  • 59,999 रुपये शुरुआती कीमत
  • स्वैपेबल बैटरी पैक के साथ हुए पेश

Ola S1 Z And S1 Z+ Launched In India: ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में नई एस1 जेड इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज लॉन्च कर दी है। नई इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज को ओला की नई गिग सीरीज स्कूटर के साथ पेश किया है। इन दोनों ईवी के साथ ओला का नया रिमूवेबल बैटरी पैक दिया गया है। दो वेरिएंट्स - एस1 जेड और एस1 जेड प्लस में पेश किया गया है। इनकी इंट्रोडक्टरी यानी खास एक्सशोरूम कीमत 59,999 से शुरू होती है और 64,999 रुपये तक जाती है। ओला का कहना है कि युवाओं को टार्गेट करके एस1 जेड तैयार किया गया है, वहीं एस1 जेड प्लस ई-कॉमर्स और डिलीवरी पार्टनर के लिए है। सिर्फ 499 रुपये में आज से इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

स्वैपेबल बैटरी पैक मिला

ओला ने एस1 जेड और एस1 जेड प्लस दोनों को रिमूवेबल डुअल बैटरी सेटअप दिया गया है। ये दोनों 1.5 किलोवाट आर क्षमता वाली है, प्रत्येक 75 किमी तक रेंज निकालती है। यानी कुल 146 किमी तक रेंज मिलेगी। स्कूटर की बैटरी 2.9 किलोवाट हब मोटर को ताकत देती है जो 70 किमी/घंटा रफ्तार पर इसे ले जाती है। ओला का दावा है कि 4.7 सेकंड में ही ये 40 किमी/घंटा स्पीड पर पहुंच जाती है। ओला का कहना है कि घर में ओला पावरपॉड पर लगी हों, तो ये बैटरी किसी इन्वर्टर से दुगनी पावर घर के हाउसहोल्ड को देती हैं।

End Of Feed