Ola का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 80,000 से कम
Ola Electric ने भारत में अपने सबसे सस्ते दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च कर दिए हैं जिनमें नाम S1X और S1X+ हैं। इनकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 79,999 रुपये रखी गई है जो इंट्रोडक्टरी है।
इंट्रोडक्टरी कीमत में ग्राहकों को कुछ दिन 10,000 रुपये की छूट मिल रही है।
- ओला एस1एक्स ईवी भारत में लॉन्च
- एस1एक्स प्लस भी किया गया लॉन्च
- शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 79,999
Ola S1X And S1X+ Launched In India: ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय मार्केट में अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1एक्स और एक्स1एक्स प्लस लॉन्च कर दिए हैं। ये दोनों ओला एस1 एयर के नीचे की जगह घेरने वाले हैं और कंपनी ने 2 किलोवाट-आर बैटरी पैक वाले एस1एक्स की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 79,999 रुपये रखी है। एस1एक्स प्लस की बात करें तो इसकी कीमत 99,999 रुपये रखी गई है। बता दें कि फिलहाल कंपनी ने ये खास कीमत ग्राहकों के लिए पेश की है, बुकिंग का तय आंकड़ा पूरा होने के बाद कंपनी इसकी कीमत में इजाफा करेगी।
ओला कब बढ़ाएगी कीमत
एस1एक्स को दो बैटरी पैक विकल्पों में पेश किया गया है, इनमें पहला 3 किलोवाट-आर पैक भी मिला है जिसकी कीमत 89,999 रुपये है। बता दें कि ये कीमत कंपनी ने 21 अगस्त तक ही उपलब्ध कराई है और इस तारीख के बाद ये स्कूटर 99,999 रुपये का मिलेगा। 2 किलोवाट-आर बैटरी पैक वर्जन की कीमत 79,999 रुपये है जो 21 अगस्त तक लागू होगी, इसके बाद ये कीमत 89,999 रुपये हो जाएगी। कुल मिलाकर इंट्रोडक्टरी कीमत में ग्राहकों को कुछ दिन 10,000 रुपये की छूट मिल रही है।
दिसंबर 2023 से मिलेग डिलीवरी
ओला इलेक्ट्रिक एस1एक्स प्लस की डिलीवरी सितंबर 2023 से शुरू करने वाली है, वहीं एस1एक्स को दिसंबर 2023 से उपलब्ध कराया जाएगा। एस1एक्स प्लस की इंट्रोडक्टरी कीमत खत्म होने के बाद यानी 21 अगस्त के बाद 1,09,999 रुपये हो जाएगी। कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के महंगे वेरिएंट को सिर्फ 3 किलोवाट-आर बैटरी पैस से लैस किया है। इस बैटरी पैक के साथ 151 किमी/चार्ज रेंज मिलने का दावा किया गया है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा बताई गई है। 3.3 सेकंड में ही ये ईवी 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited