Ola का नया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च को तैयार, 15 अगस्त को होगा पेश

ओला 15 अगस्त को नया S1X लॉन्च करेगी जो भारत में कंपनी का सबसे सस्ता दो-पहिया होगा। माना जा रहा है कि S1X की एक्सशोरूम कीमत 1 लाख रुपये सं भी कम होने वाली है।

ओला 15 अगस्त को नया S1X लॉन्च करेगी जो भारत में कंपनी का सबसे सस्ता दो-पहिया होगा

मुख्य बातें
  • ओला का सबसे सस्ता ई-स्कूटर
  • 15 अगस्त को भारत में होगा पेश
  • 1 लाख रुपये से कम होगा दाम?

New Ola S1X EV: ओला इलेक्ट्रिक ने हाल में अपने एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री शुरू की है और अब कंपनी इससे भी सस्ता नया ईवी लॉन्च करने वाली है। ओला एस1 एयर की एक्सशोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है और ये इस समय कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। ओला 15 अगस्त को नया S1X लॉन्च करेगी जो भारत में कंपनी का सबसे सस्ता दो-पहिया होगा। माना जा रहा है कि S1X की एक्सशोरूम कीमत 1 लाख रुपये सं भी कम होने वाली है।

नया प्लेटफॉर्म मिलेगा

ओला S1X को कंपनी नई जनरेशन प्लेटफॉर्म के साथ पेश करने वाली है जो कंपनी के आगामी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में इस्तेमाल किया जाएगा। अनुमान है कि नए S1X को ओला एस1 एयर वाले बहुत से पुर्जे मिलने वाले हैं। इन दोनों स्कूटर्स का प्लेटफॉर्म भले ही अलग-अलग हो, लेकिन पहियों के साथ सस्पेंशन और बाकी पुर्जे एस1 एयर से लिए जा सकते हैं। इससे ये फायदा होगा कि ओला के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की लागत घट जाएगी और ईवी सस्ता मिलेगा।

End Of Feed