Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट, जल्दी करें.. मौका चूक ना जाए
Ola Electric ने इस त्योहारों के सीजन में S1 Pro Electric Scooter पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट दिया है जिसका लाभ ग्राहक दिवाली तक उठा सकते हैं. कंपनी 22 अक्टूबर को भारतीय मार्केट में 1 और सस्ता ईवी लाने वाली है.
ओला 22 अक्टूबर 2022 को नया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च करने वाली है जो एस1 का किफायती वेरिएंट होगा.
- Ola S1 Pro पर 10,000 रुपये डिस्काउंट
- दिवाली 2022 तक मिलेगा ऑफर का लाभ
- 22 अक्टूबर को आएगा सबसे सस्ता ओला
Ola Electric Scooter Discount: ओला इलेक्ट्रिक लोगों की विश्वास जीतने में सफल रही है और कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स धड़ल्ले से बिक रहे हैं. हालांकि हीरो मोटोकॉर्प ने अब इस सेगमेंट में कदम रख दिया है और सिंपल एनर्जी भी जल्द मार्केट में अपना पहला जोरदार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च करने वाली है. इसी मुकाबले में आगे बने रहने और ग्राहकों की दिवाली में और भी ज्यादा उजाला भरने के लिए कंपनी ने अपने सबसे महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 प्रो पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट दिया है. त्योहारों के इस मौसम में अगर आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो इसकी विंडो खुली हुई है.
1.40 लाख रुपये है एक्सशोरूम कीमत
संबंधित खबरें
पहले ओला ने इस फेस्टिव ऑफर को दशहरे तक ही उपलब्ध कराया था, लेकिन बाद में कंपनी ने इसे दिवाली 2022 तक आगे बढ़ा दिया. ओला एस1 प्रो की एक्सशोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये है, लेकिन अगर आप इसे फेस्टिव सीजन में खरीदने वाले हैं तो ये 10,000 रुपये सस्ता मिलेगा. ग्राहक इस ऑफर का फायदा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उठा सकते हैं.
सिंगल चार्ज में कितना चलती है
एआरएआई की मानें तो एक बार फुल चार्ज करने पर एस1 प्रो को 185 किमी तक चलाया जा सकता है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 115 किमी होने का दावा है. ओला एस1 प्रो को 1,29,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था, हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत में कुछ समय पहले ही बड़ा इजाफा किया है. बता दें कि ओला 22 अक्टूबर 2022 को नया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च करने वाली है जो एस1 का किफायती वेरिएंट होगा.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक SUV मचाएगी धमाल, 26 नवंबर को भारत में की जाएगी लॉन्च
दमदार है Royal Enfield की ये नई मोटरसाइकिल, मिलेगा 650 CC का इंजन
Honda Activa इलेक्ट्रिक का पहला टीजर जारी, मिलेगा एलईडी हेडलैंप बहुत बहुत कुछ
इन रंगों में चुन सकते हैं नई जनरेशन Dzire, वेरिएंट्स के बारे में भी जान लीजिए
ओ भाईसाब, बहुत आकर्षक कीमत पर भारत में लॉन्च हुई नई जनरेशन Maruti Suzuki Dzire
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited