Ola का ग्राहकों को तोहाफा, स्वतंत्रता दिवस तक खास कीमत पर मिलेगी एस1 एयर
Ola Electric ने हाल में अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Air की बुकिंग शुरू की है, अब कंपनी ने 15 तक सभी ग्राहकों को ये ईवी इंट्रोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध कराने की घोषणा कर दी है जो बहुत आकर्षक है।
15 अगस्त तक सभी ग्राहकों को इसी कीमत पर ओला एस1 एयर उपलब्ध कराई जा रही है।
- खास कीमत पर मिल रही एस1 एयर
- 15 अगस्त तक सभी ग्राहकों को लाभ
- सबसे सस्ता ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ola S1 Air: ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 एयर की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने अक्टूबर 2022 में 84,999 रुपये एक्सशोरूम कीमत पर इस ईवी को लॉन्च किया था, हालांकि अब सरकार ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की सब्सिडी घटा दी है जिसके बाद इसकी कीमत 1,09,999 रुपये हो गई है। अब कंपनी ने बताया है कि 15 अगस्त तक सभी ग्राहकों को इसी कीमत पर ओला एस1 एयर उपलब्ध कराई जा रही है, इसके बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,19,999 रुपये होगी। बता दें कि 24 घंटे में इस ईवी के लिए 3,000 बुकिंग्स मिल चुकी हैं।
कितनी है एस1 एयर की कीमत
अब जो ग्राहक इसकी बुकिंग कराना चाहते हैं उनके लिए 31 जुलाई से बुकिंग विंडो खोली जाएगी। ओला एस1 एयर की इंट्रोडक्टरी एक्सशोरूम कीमत 1.09 लाख रुपये है, खास कीमत खत्म हो जाने के बाद ईवी की एक्सशोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये हो जाएगी। कंपनी अगस्त 2023 की शुरुआत से ग्राहकों को डिलीवरी देना शुरू करेगी। इस कीमत के साथ मार्केट में एस1 एयर का मुकाबला बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के अलावा होंडा एक्टिवा, टीवीएस जूपिटर, सुजुकी ऐक्सेस, यामाहा फसीनो जैसे स्कूटर्स से होने वाला है।
ये भी पढ़ें : नई जनरेशन Hero Karizma XMR 210 के लॉन्च की तारीख आई सामने, करेगी धमाल
सिंगल चार्ज में कितना चलेगा?
ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि सिंगल चार्ज में ईको मोड पर एस1 एयर को 100 किमी तक चलाया जा सकता है। इसे चलाने में बहुत कम खर्च आता है जो करीब 25 पैसा/किमी है। इसके साथ 2.5 किलोवाट आर बैटरी पैक लगाया गया है जो इसे 85 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर पहुंचाता है। सिर्फ 4.3 सेकंड में ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेता है और कंपनी ने इसमें रिवर्स गियर भी दिया है। इसका भार सिर्फ 99 किग्रा है जिसकी वजह से इसे चलाना काफी आसान हो जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
KTM ने शुरू की दो नई बाइक्स की बुकिंग, जानें कितनी खास हैं Adventure S और Enduro R
TVS Ronin 2025 जनवरी में होगी लॉन्च, यहां जानें इसके खास फीचर्स
ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
Tesla की भारत में एंट्री की चर्चा फिर हुई तेज, गुरुग्राम में जमीन तलाश रही कंपनी
5 डुअल टोन और 6 मोनोटोन रंगों में आएगी नई e Vitara, पहली Maruti Electric SUV
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited