ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्री में बदलेगा फ्रंट सस्पेंशन, टूट जाए तो अब नों टेंशन
Ola Electric स्कूटर के फ्रंट सस्पेंशन के टूटने की खबरों के बीच कंपनी ने इसे फ्री में अब बदलने का फैसला लिया है। जो इसे बदलवाने के लिए कंपनी 22 मार्च अपॉइंटमेंट विंडो खोल रही है।
Ola Electric स्कूटर के फ्रंट सस्पेंशन।
Ola Electric अपने S1 Pro और S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट सस्पेंशन या फोर्क को बदलवाने नया प्लान लाई है। जिसे ओला 'अपग्रेडेड फोर्क' नाम दिया गया है। इसके तहत सस्पेंशन के डिजाइन को बदला गया है। कंपनी नए डिजाइन से इसकी मजबूती को बढ़ाना चाहती है। इस सस्पेंशन अपडेट को ग्राहक फ्री में ले सकते हैं। यदि आप भी अपनी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के फोर्क को बदलना चाहते हैं तो बता दें कि इसकी अपॉइंटमेंट विंडो 22 मार्च से खुलने वाली है।
सस्पेंशन टूटने की आई थी खबरें
कंपनी फ्रंट सस्पेंशन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। कंपनी का ये ऐसे समय में आया है जब ओला स्कूटर के कई मामले सामने आए हैं जहां गड्ढे से गुजरते समय इलेक्ट्रिक स्कूटर का अगला सस्पेंशन टूटने की खबर आई थी। इसकी वजह से कुछ ग्राहकों चोटें भी लग चुकी हैं। ऐसे ये कंपनी का स्वागत योग्य फैसला कहा जा सकता है। कंपनी नए सस्पेंशन उस हिस्से को बढ़ा दिया है जहां सस्पेंशन पहिया से जुड़ता है। S1 प्रो और S1 में गेब्रियल द्वारा आपूर्ति की गई एक तरफा फ्रंट फोर्क डिजाइन का उपयोग होता है। दूसरी ओर, अधिक किफायती S1 Air फ्रंट में नॉमर्ल टू-व्हीलर में इस्तेमाल होने वाला टेलीस्कोपिक फोर्क्स मिलता है।
देश भर में 500 एक्सपीरियंस सेंटर खोलेगी कंपनी
कंपनी ने हाल ही में Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज में अपडेट किया है। इसमें अब एक कम रेंज वाली 2 kWh बैटरी का विकल्प मिलेगा। ओला इलेक्ट्रिक ने घोषणा की है कि वे मार्च 2023 तक देश भर में 500 एक्सपीरियंस सेंटर खोलेंगे। निर्माता अभी भी केवल ऑनलाइन तरीकों से बुकिंग और पेमेंट एक्सेप्ट कर रही है। ओला के अनुसार, कंपनी के 80 प्रतिशत ग्राहक आज इसके अनुभव केंद्र के 20 किमी के दायरे में रहते हैं। केंद्र सभी सेवाओं को एक छत के नीचे मुहैया करता है। जिसमें टेस्ट राइड, उत्पाद जानकारी, खरीद सहायता, इंश्योरेंस विकल्प शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited