सबसे सस्ते Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में कटौती, अब 70,000 से भी कम शुरुआती कीमत

Ola S1X Price Slashed: ओल इलेक्ट्रिक ने अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1एक्स की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती कर दी है। इस बड़ी गिरावट के साथ ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 70,000 रुपये से भी कम हो गई है।

कंपनी 22 अप्रैल से इसकी डिलीवरी शुरू करने वाली है

मुख्य बातें
  • Ola S1X की कीमत में बड़ी गिरावट
  • 10,000 रुपये तक कम किए गए दाम
  • 70,000 रुपये से कम शुरुआती कीमत
Ola S1X Price Slashed: ओला इलेक्ट्रिक ने अपने सबसे सस्ते स्कूटर एस1एक्स की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती कर दी है। पहले ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 79,999 रुपये में मिल रहा था जिसकी कीमत घटने के बाद 69,999 रुपये हो गई है। ये ईवी के 2 किलोवाट बैटरी पैक वाले वेरिएंट की कीमत है। इसके अलावा 3 किलोवाट और 4 किलोवाट वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत क्रमश: 84,999 और 99,999 रुपये रखी गई है।ओला एस1एक्स के 3 किलोवाट वेरिएंट की कीमत में 5,000 रुपये और 4 किलोवाट वेरिएंट की कीमत 10,000 रुपये घटा दी गई है। कंपनी 22 अप्रैल से इसकी डिलीवरी शुरू करने वाली है।

बेसिक फीचर्स वाला ईवी

ओला एस1एक्स लाइनअप असल में एस1 एयर का बेसिक फीचर्स वाला मॉडल है। इसके साथ कंपनी ने दूसरी डिजाइन का हेडलाइट, हैंडलबार, गोल रियर व्यू मिरर और सपाट फ्लोरबोर्ड दिए गए हैं। फीचर्स पर नजर डालें तो ओला एस1एक्स के साथ 4.3-इंच का सेगमेंटेड एलसीडी मिला है जो एस1 एयर और एस1 प्रो में मिले 7.0-इंच टीएफटी टचस्क्रीन की जगह लगाया गया है। इसके साथ असली चाबी, क्रूज कंट्रोल और ऐप कनेक्टिविटी के अलावा कुल 7 रंग विकल्प में दिए गए हैं।
End Of Feed