Ola के पूरे भारत में अब कुल 4,000 स्टोर, 3,200 नए स्टोर सर्विस सेंटर वाले

Ola Store Count Reaches 4,000: ओला इलेक्ट्रिक ने बुधवार को बयान में कहा कि उसने 3,200 नए स्टोर सर्विस सुविधा के साथ खोले हैं। कंपनी ने कहा कि वह महानगरों, पहली और दूसरी श्रेणी के शहरों से आगे छोटे कस्बों और तहसीलों में विस्तार कर रही है।

ओल इलेक्ट्रि बया मे कह ि उसन 3,200 स्टो सर्वि सुविध सा खोल है

मुख्य बातें
  • ओला के कुल 4,000 स्टोर मौजूद
  • 3,200 नए स्टोर सर्विस सेंटर वाले
  • कंपनी की बिक्री में भी बड़ी बढ़त

Ola Store Count Reaches 4,000: ओला इलेक्ट्रिक अपने नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रही है। अब देशभर में कंपनी के 4,000 स्टोर हो गए हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने बुधवार को बयान में कहा कि उसने 3,200 नए स्टोर सर्विस सुविधा के साथ खोले हैं। कंपनी ने कहा कि वह महानगरों, पहली और दूसरी श्रेणी के शहरों से आगे छोटे कस्बों और तहसीलों में विस्तार कर रही है।

नए स्टोर सर्विस सेंटर वाले

ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) भाविश अग्रवाल ने कहा, “हमने नए स्टोर सर्विस केंद्रों के साथ खोले हैं। इनके साथ हमने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खरीद और स्वामित्व के अनुभव को पूरी तरह से नया रूप दिया है और अपने ‘सेविंग वाला स्कूटर’ अभियान के साथ नए मानक स्थापित किए हैं।”

ईवी की जोरदार बिक्री जारी

बीते कुछ महीनों से ओला इलेक्ट्रिक पर मुसीबतें बनी हुई हैं। ग्राहकों की बढ़ती शिकायतों को लेकर कंपनी को 2 कारण बताओ नोटिस मिल चुके हैं, वहीं आफ्टर सेल्स सर्विस को बेहतर बनाने के लिए भी कंपनी ने काम शुरू कर दिया है। अब ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री के आंकड़े सामने आए हैं। 1 दिसंबर 2024 तक कंपनी ने 4 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल बेच दिए हैं। पिछले साल की तुलना में ये बिक्री 50 प्रतिशत की दमदार साल दर साल बढ़ोतरी दिखाती है।

End Of Feed