15 अगस्त को Ola कई चीजें करेगी पेश, सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर और बहुत कछ

Ola Electric 15 अगस्त 2023 को अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा कंपनी यहां कई अन्य प्रोडक्ट भी शोकेस कर सकती है जिनमें Electric Bike और MoveOS 4 शामिल हैं।

Ola अपनी S1 रेंज के लिए नया MoveOS 4 भी पेश करेगी?

मुख्य बातें
  • ओला का सबसे सस्ता ई-स्कूटर
  • इलेक्ट्रिक बाइक भी होगी शोकेस?
  • MoveOS 4 पेश कर सकती है Ola

Ola MoveOS 4: ओला 15 अगस्त को भारत में बिल्कुल नया और कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1 लाख रुपये के आस-पास होगी। कंपनी ने इसके अलावा ये इशारा भी किया है कि बिल्कुल नई ओला इलेक्ट्रिक बाइक भी 15 अगस्त को शोकेस की जा सकती है। ताजा जानकारी में बताया जा रहा है कि ओला अपनी एस1 रेंज के लिए नया मूवओएस 4 भी पेश करेगी जो ग्राहकों को इस साल के अंत तक मिलना शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा कंपनी ने संभावित रूप से पेश होने वाली नई बाइक का टीजर भी जारी कर दिया है।

कीमत 1 लाख रुपये से कम!

ओला इलेक्ट्रिक ने हाल में अपने एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री शुरू की है और अब कंपनी इससे भी सस्ता नया ईवी लॉन्च करने वाली है। ओला एस1 एयर की एक्सशोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है और ये इस समय कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। ओला 15 अगस्त को नया एस1एक्स लॉन्च करेगी जो भारत में कंपनी का सबसे सस्ता दो-पहिया होगा। माना जा रहा है कि एस1एक्स की एक्सशोरूम कीमत 1 लाख रुपये से भी कम होने वाली है।

End Of Feed