15 अगस्त को Ola कई चीजें करेगी पेश, सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर और बहुत कछ
Ola Electric 15 अगस्त 2023 को अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा कंपनी यहां कई अन्य प्रोडक्ट भी शोकेस कर सकती है जिनमें Electric Bike और MoveOS 4 शामिल हैं।
Ola अपनी S1 रेंज के लिए नया MoveOS 4 भी पेश करेगी?
मुख्य बातें
- ओला का सबसे सस्ता ई-स्कूटर
- इलेक्ट्रिक बाइक भी होगी शोकेस?
- MoveOS 4 पेश कर सकती है Ola
Ola MoveOS 4: ओला 15 अगस्त को भारत में बिल्कुल नया और कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1 लाख रुपये के आस-पास होगी। कंपनी ने इसके अलावा ये इशारा भी किया है कि बिल्कुल नई ओला इलेक्ट्रिक बाइक भी 15 अगस्त को शोकेस की जा सकती है। ताजा जानकारी में बताया जा रहा है कि ओला अपनी एस1 रेंज के लिए नया मूवओएस 4 भी पेश करेगी जो ग्राहकों को इस साल के अंत तक मिलना शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा कंपनी ने संभावित रूप से पेश होने वाली नई बाइक का टीजर भी जारी कर दिया है।
कीमत 1 लाख रुपये से कम!
ओला इलेक्ट्रिक ने हाल में अपने एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री शुरू की है और अब कंपनी इससे भी सस्ता नया ईवी लॉन्च करने वाली है। ओला एस1 एयर की एक्सशोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है और ये इस समय कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। ओला 15 अगस्त को नया एस1एक्स लॉन्च करेगी जो भारत में कंपनी का सबसे सस्ता दो-पहिया होगा। माना जा रहा है कि एस1एक्स की एक्सशोरूम कीमत 1 लाख रुपये से भी कम होने वाली है।
नया प्लेटफॉर्म मिलेगा
ओला एस1एक्स को कंपनी नई जनरेशन प्लेटफॉर्म के साथ पेश करने वाली है जो कंपनी के आगामी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में इस्तेमाल किया जाएगा। अनुमान है कि नए एस1एक्स को ओला एस1 एयर वाले बहुत से पुर्जे मिलने वाले हैं। इन दोनों स्कूटर्स का प्लेटफॉर्म भले ही अलग-अलग हो, लेकिन पहियों के साथ सस्पेंशन और बाकी पुर्जे एस1 एयर से लिए जा सकते हैं। इससे ये फायदा होगा कि ओला के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की लागत घट जाएगी और ईवी सस्ता मिलेगा।
क्या-क्या मिल सकता है
ओला एस1एक्स के साथ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और ट्विन गैस चार्ज्ड शॉकर्स, अगले और पिछले पहिये में ड्रम ब्रेक, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। ईवी का हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और प्रोजेक्टर लैंप्स मौजूदा स्कूटर वाले ही होंगे, इसके अलावा एस1एक्स का पिछला हिस्सा भी समान होगा। इसके साथ इंस्ट्रमेंटेशन के लिए स्क्रीन पुराना वाला हो सकता है, वहीं नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और इंटरनेट कनेक्टिविटी पर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited