खरीदी है ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर तो वापस मिलेंगे 9000-19000 रुपये, जानें कैसे

Ola Electric: यदि आपने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा है और एक चार्जर के लिए 9,000 रुपये से 19,000 रुपये के बीच खर्च किया है, तो आपको ये पैसा वापस मिल जाएगा। कंपनी खरीदारों को रिफंड करने की योजना बना रही है।

Ola Electric स्कूटर

Ola Electric: यदि आपने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा है और एक चार्जर के लिए 9,000 रुपये से 19,000 रुपये के बीच खर्च किया है, तो आपको ये पैसा वापस मिल जाएगा। कंपनी खरीदारों को रिफंड करने की योजना बना रही है। सरकार के कहने के बाद कंपनी ने ऐसा करने का फैसला किया है और कंपनी को कहा है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सब्सिडी तभी मिलेगी जब वह खरीदारों को चार्जर की लागत वापस कर देगी। एक तरह से सरकार चाहती है कि कंपनी ग्राहकों को स्कूटर की कीमत न वसूले और उन्हें चार्जर फ्री में दे।

रिफंड से कंपनी को मिलेगी ज्यादा सब्सिडी

बता दें कि, कंपनी ने चार्जर को एड-ऑन सर्विस के रूप में पेश किया था, इसकी लागत इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में शामिल नहीं थी। स्मार्ट फास्ट चार्जर के लिए ग्राहकों से 9,000 रुपये से लेकर 19,000 रुपये तक वसूले जा रहे थे। एक अनुमान के मुताबिक अगर ओला इलेक्ट्रिक ने स्कूटर की कीमत में चार्जर की कीमत शामिल की होती तो कंपनी को 50 से 100 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ते। लेकिन FAMEII योजना के अनुसार, कंपनी को और अधिक सब्सिडी प्राप्त होती अगर उन्होंने अलग से चार्जर नहीं बेचा होता।

End Of Feed