Ola के बाद TVS और Ather ने भी बढ़ाए इलेक्ट्रिक स्कूटरों के दाम, कीमतों में 22 हजार रुपये तक का भारी उछाल

Electric Scooters Prices Hike: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की खरीद पर सब्सिडी को लेकर नए नियमों के एक जून से प्रभावी होने के बाद वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी, एथर एनर्जी और ओला इलेक्ट्रिक ने अपने उत्पादों की कीमतें बढ़ा दी हैं। आईक्यूब के बेस मॉडल की कीमत दिल्ली में पहले 1,06,384 रुपये और ‘एस’ की कीमत 1,16,886 रुपये थी।

electric scooter, tvs, ola, ather, ev, electric vehicle

अप्रैल 2019 में शुरू हुई थी फेम स्कीम

Electric Scooters Prices Hike: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की खरीद पर सब्सिडी को लेकर नए नियमों के एक जून से प्रभावी होने के बाद वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी, एथर एनर्जी और ओला इलेक्ट्रिक ने अपने उत्पादों की कीमतें बढ़ा दी हैं। टीवीएस मोटर कंपनी ने बयान में कहा कि फेम-2 (इलेक्ट्रिक वाहनों के तेजी से विनिर्माण और अपनाने को प्रोत्साहन देने की) योजना में संशोधन के बाद उसने आईक्यूब की कीमत संस्करण के आधार पर 17,000 रुपये से 22,000 रुपये के बीच बढ़ा दी है।

1,06,384 रुपये में आ रहा था टीवीएस आईक्यूब का बेस मॉडल

आईक्यूब के बेस मॉडल की कीमत दिल्ली में पहले 1,06,384 रुपये और ‘एस’ की कीमत 1,16,886 रुपये थी। टीवीएस मोटर कंपनी के निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी के एन राधाकृष्णन ने कहा, “फेम-2 अगली कुछ तिमाहियों में धीरे-धीरे कम हो जाएगी। देश में दोपहिया क्षेत्र में विद्युतीकरण और हरित ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए कंपनी आगे भी बेहतरीन उत्पाद विकल्प देना जारी रखेगी।”

एथर एनर्जी ने भी बढ़ाई स्कूटरों की कीमतें

एथर एनर्जी ने कहा कि संशोधित फेम-2 सब्सिडी आज (गुरुवार) से लागू हो रही है और इसके साथ उसने अपने स्कूटरों की कीमत बढ़ा दी है। उसके 450एक्स की कीमत बेंगलुरु में शोरूम में अब 1,45,000 रुपये है। जबकि प्रो पैक के साथ 450 एक्स की कीमत 8,000 रुपये बढ़कर बेंगलुरु में 1,65,435 रुपये हो गई है।

ओला स्कूटर के दामों में 15 हजार रुपये की बढ़ोतरी

इससे पहले, ओला ने बताया था कि उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 प्रो की कीमत अब 1,39,999 रुपये, एस1 (3किलो वॉट घंटा) की कीमत 1,29,999 रुपये और एस1 एयर (3 किलो वॉट घंटा) की कीमत 1,09,999 रुपये है। उत्पाद की कीमत अब पहले से लगभग 15,000 रुपये ज्यादा हो गई है।

अप्रैल 2019 में शुरू हुई थी फेम स्कीम

भारी उद्योग मंत्रालय के अनुसार इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों के लिये मांग प्रोत्साहन 10,000 रुपये प्रति किलोवॉट होगा। इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों के लिये प्रोत्साहन सीमा ‘एक्स फैक्टरी’ कीमत की 15 प्रतिशत होगी। यह अभी 40 प्रतिशत है। फेम योजना (FAME Scheme) तीन साल के लिये एक अप्रैल, 2019 को शुरू हुई। इससे दो साल के लिये बढ़ाकर 31 मार्च, 2024 कर तक कर दिया गया है।

भाषा इनपुट्स के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited