Ola के बाद TVS और Ather ने भी बढ़ाए इलेक्ट्रिक स्कूटरों के दाम, कीमतों में 22 हजार रुपये तक का भारी उछाल

Electric Scooters Prices Hike: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की खरीद पर सब्सिडी को लेकर नए नियमों के एक जून से प्रभावी होने के बाद वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी, एथर एनर्जी और ओला इलेक्ट्रिक ने अपने उत्पादों की कीमतें बढ़ा दी हैं। आईक्यूब के बेस मॉडल की कीमत दिल्ली में पहले 1,06,384 रुपये और ‘एस’ की कीमत 1,16,886 रुपये थी।

अप्रैल 2019 में शुरू हुई थी फेम स्कीम

Electric Scooters Prices Hike: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की खरीद पर सब्सिडी को लेकर नए नियमों के एक जून से प्रभावी होने के बाद वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी, एथर एनर्जी और ओला इलेक्ट्रिक ने अपने उत्पादों की कीमतें बढ़ा दी हैं। टीवीएस मोटर कंपनी ने बयान में कहा कि फेम-2 (इलेक्ट्रिक वाहनों के तेजी से विनिर्माण और अपनाने को प्रोत्साहन देने की) योजना में संशोधन के बाद उसने आईक्यूब की कीमत संस्करण के आधार पर 17,000 रुपये से 22,000 रुपये के बीच बढ़ा दी है।

संबंधित खबरें

1,06,384 रुपये में आ रहा था टीवीएस आईक्यूब का बेस मॉडल

संबंधित खबरें

आईक्यूब के बेस मॉडल की कीमत दिल्ली में पहले 1,06,384 रुपये और ‘एस’ की कीमत 1,16,886 रुपये थी। टीवीएस मोटर कंपनी के निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी के एन राधाकृष्णन ने कहा, “फेम-2 अगली कुछ तिमाहियों में धीरे-धीरे कम हो जाएगी। देश में दोपहिया क्षेत्र में विद्युतीकरण और हरित ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए कंपनी आगे भी बेहतरीन उत्पाद विकल्प देना जारी रखेगी।”

संबंधित खबरें
End Of Feed