होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदी है तो आपको वापस मिलने वाले हैं चार्जर के पैसे, इन्हें होगा फायदा

FAME II Subsidy मामले में हेरफेर का आरोप साबित होने के बाद जहां सरकार ने दो वाहन निर्माताओं को रिकवरी नोटिस भेजा है, वहीं ओला, एथर, टीवीएस और वीडा ग्राहकों से लिए गए इलेक्ट्रिक चार्जर की रकम वापस करने वाली है।

EV Companies To Refund Charger Amount To All CustomersEV Companies To Refund Charger Amount To All CustomersEV Companies To Refund Charger Amount To All Customers

सरक दो पा जह ही इलेक्ट्रि ओकिना करीब 250 कर जुर्मा ठो है।

मुख्य बातें
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर मालिकों की मौज
  • ये कंपनियां वापस करेंगी कुछ पैसा
  • लोगों को चार्जर के पैस वापस देंगे

FAME II Subsidy Violation Case: भारत की चार बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ओला, एथर, टीवीएस और वीडा पर फेम-2 सब्सिडी पाने के लिए नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है। सरकार ने दोषी पाते हुए जहां हीरो इलेक्ट्रिक और ओकिनावा पर करीब 250 करोड़ का जुर्माना ठोका है, वहीं अब ये चार कंपनियां अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रिक चार्जर के लिए वसूली गई रकम वापस करने वाली हैं। इन कंपनियों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर ग्राहकों को अलग से इलेक्ट्रिक चार्जर बेचे थे, अब ये रकम इन्हें वापस की जाएगी।

क्या है सब्सिडी में हेरफेर का मामला?

भारत सरकार की फेम-2 ईवी स्कीम में सब्सिडी पाने के लिए हेरफेर की कई शिकायतों के बाद मिनिस्ट्री ऑफ हेवी इंडस्ट्रीज ने इसकी जांच की है। इस मामले की जांच करने के लिए आईकैट जैसी इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को नियुक्त किया गया था। इस मामले की जांच करते हुए इन एजेंसियों ने पहले से बिक चुकीं और बनाई जा रही ईवी पर मिली सब्सिडी क्लेम पर इन्वेस्टिगेशन की। इन इलेक्ट्रिक वाहनों को खोलकर देखा गया और जिससे ये पता लगाया जा सके कि इनमें कितने पुर्जे देशी और कितने विदेशी हैं।

End Of Feed