OLA Car: ओला नहीं लाएगी इलेक्ट्रिक कार, केवल इन प्रोडक्ट पर होगा फोकस, प्रॉफिट के लिए बनाई खास रणनीति
OLA Electric Car: ओला इलेक्ट्रिक ऐसे उत्पाद बनाएगी जिनकी भारतीयों को जरूरत है, जिनमें से अधिकतर दोपहिया तथा तिपहिया वाहन हैं। फाउंडर के अनुसार कंपनी ने अधिक उत्पादन, सप्लाई चेन को मजबूत कर और घरेलू स्तर पर उत्पादित ‘सेल’ के आधार पर प्रॉफिट में आने की रूपरेखा तैयार कर ली है।
ओला दोपहिया वाहन पर करेगी फोकस
OLA Electric Car:ओला इलेक्ट्रिक कार नहीं बनाएगी। कंपनी ने फिलहाल इलेक्ट्रिक कार बनाने की योजना फिलहाल टाल दी है। वह अभी इस पर काम नहीं कर रही है।कंपनी का कहना है कि वह ऐसे उत्पाद बनाएगी जिनकी भारतीयों को जरूरत है, जिनमें से अधिकतर दोपहिया तथा तिपहिया वाहन हैं। इसके अलावा कंपनी का फोकस पर भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाले सेल के निर्माण पर है। ओला ने हाल ही में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कैटेगरी में एंट्री की है।
इन प्रोडक्ट पर रहेगा फोकस
ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक भाविश अग्रवाल ने कहा कि कंपनी ने अधिक उत्पादन, सप्लाई चेन को मजबूत कर और घरेलू स्तर पर उत्पादित ‘सेल’ के आधार पर प्रॉफिट में आने की रूपरेखा तैयार कर ली है। कंपनी ऐसे उत्पाद बनाएगी जिनकी भारतीयों को जरूरत है, जिनमें से अधिकतर दोपहिया तथा तिपहिया वाहन हैं।
अग्रवाल ने कहा कि हमने दिखाया है कि तेज ग्रोथ के साथ निवेश करके भी, आप मुनाफे में सुधार कर सकते हैं। कर पूर्व आय से लेकर कर पश्चात आय तक के लिए प्रॉफिट की रूपरेखा तैयार की गई है। हमारे पास दो या तीन रणनीतियां हैं, जिन पर हम लगातार काम कर रहे हैं, जो आने वाली तिमाहियों में मुनाफे में सुधार लाएंगी। अग्रवाल ने बताया कि हमारे सेल उत्पादन का इस्तेमाल अपने उत्पादों में होने लगेगा, इसलिए अगले वर्ष के प्रारम्भ तक हमारे मुनाफे में भी काफी बढ़ोतरी होगी। ओला इलेक्ट्रिक ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही से अपने वाहनों में ‘भारत 4680’ सेल को यूज करने का ऐलान पहले ही कर दिया है।
अभी कितने घाटे में कंपनी
भाविश अग्रवाल के अनुसार कंपनी ने लाभ में आने के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की है।ओला इलेक्ट्रिक का अप्रैल-जून तिमाही में एकीकृत घाटा सालाना आधार पर बढ़कर 347 करोड़ रुपये हो गया था। पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही में उसे 267 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध घाटा 1,586 करोड़ रुपये था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited