Thar: फीचर्स में धाकड़ है नई थार रॉक्स, पर इन मामलों में पुरानी थार है आगे
हाल ही में महिंद्रा ने भारत में अपनी ऑफ रोड किंग के नाम से प्रचलित कार थार का नया 5 डोर वेरिएंट लॉन्च किया है। थार के इस नए वेरिएंट को कंपनी ने थार रॉक्स का नाम दिया है। थार रॉक्स को 13 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है और कार में एक से बढ़कर एक धाकड़ फीचर्स हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ मामलों में पुरानी थार अभी भी नई वाली थार से आगे है।
फीचर्स में धाकड़ है नई थार रॉक्स, पर इन मामलों में पुरानी थार है आगे
Mahindra Thar: हाल ही में महिंद्रा थार रॉक्स के लॉन्च होने की वजह से भारतीय कार बाजार काफी गर्म चल रहा है। महिंद्रा थार रॉक्स को 13 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है और यह कार काफी ज्यादा धांसू फीचर्स से लोडेड है। पुरानी वाली थार के मुकाबले नई थार रॉक्स में बहुत से नए और एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलते हैं। लेकिन फिलहाल हम आपको कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें पुरानी वाली थार का ही बोलबाला है। तो आइये बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
नई थार से गायब है पेट्रोल 4X4
पुरानी 3 डोर थार में आपको 4X4 पावरट्रेन का ऑप्शन डीजल के साथ-साथ पेट्रोल में भी देखने को मिलता था। इतना ही नहीं, पुरानी वाली थार में पेट्रोल और डीजल दोनों ही ड्राइवट्रेन में रियर व्हील ड्राइव भी ऑफर किया गया था। पर अब हालात थोड़े बदल गए हैं। नई थार रॉक्स में आपको सिर्फ डीजल वेरिएंट में ही 4X4 पावरट्रेन देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें: Dormant Account: क्या होता है डॉरमेंट अकाउंट, कहां जाते हैं इसमें मौजूद पैसे, कैसे कर सकते हैं रिएक्टिवेट
ओपन रूफ का मजा
पुरानी वाली 3 डोर थार में टॉप मॉडल में कनवर्टिबल रूफटॉप मिलता था। नई वाली थार रॉक्स में एक अच्छी खासी बड़ी सनरूफ जरूर है लेकिन अब ओपन रूफटॉप का वो मजा नहीं मिलेगा। नई थार रॉक्स में फिक्स्ड हार्ड रूफटॉप है।
काफी सिंपल सा इंटीरियर
पुरानी वाली थार में काफी सिंपल और साधारण सा इंटीरियर मिलता था जिसे मेंटेन करना बहुत आसान था। नई थार रॉक्स के साथ यह बदल जाता है। इंटीरियर काफी शानदार और प्रीमियम है जिस वजह से ऑफ-रोडिंग के दौरान भी आपको इसका खास ध्यान रखना पड़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pawan Mishra author
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited