Thar: फीचर्स में धाकड़ है नई थार रॉक्स, पर इन मामलों में पुरानी थार है आगे

हाल ही में महिंद्रा ने भारत में अपनी ऑफ रोड किंग के नाम से प्रचलित कार थार का नया 5 डोर वेरिएंट लॉन्च किया है। थार के इस नए वेरिएंट को कंपनी ने थार रॉक्स का नाम दिया है। थार रॉक्स को 13 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है और कार में एक से बढ़कर एक धाकड़ फीचर्स हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ मामलों में पुरानी थार अभी भी नई वाली थार से आगे है।

फीचर्स में धाकड़ है नई थार रॉक्स, पर इन मामलों में पुरानी थार है आगे

Mahindra Thar: हाल ही में महिंद्रा थार रॉक्स के लॉन्च होने की वजह से भारतीय कार बाजार काफी गर्म चल रहा है। महिंद्रा थार रॉक्स को 13 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है और यह कार काफी ज्यादा धांसू फीचर्स से लोडेड है। पुरानी वाली थार के मुकाबले नई थार रॉक्स में बहुत से नए और एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलते हैं। लेकिन फिलहाल हम आपको कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें पुरानी वाली थार का ही बोलबाला है। तो आइये बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

नई थार से गायब है पेट्रोल 4X4
पुरानी 3 डोर थार में आपको 4X4 पावरट्रेन का ऑप्शन डीजल के साथ-साथ पेट्रोल में भी देखने को मिलता था। इतना ही नहीं, पुरानी वाली थार में पेट्रोल और डीजल दोनों ही ड्राइवट्रेन में रियर व्हील ड्राइव भी ऑफर किया गया था। पर अब हालात थोड़े बदल गए हैं। नई थार रॉक्स में आपको सिर्फ डीजल वेरिएंट में ही 4X4 पावरट्रेन देखने को मिलता है।
End Of Feed