सिर्फ एक महीना पुरानी टाटा नैक्सॉन एसयूवी में लगी आग, 30 मिनट में खाक हो गई

ये Tata Nexon EV का क्रिएटिव प्लस एस वेरिएंट था और सिर्फ 30 मिनट में ये जलकर खाक हो गई। पिछले महीने ही एक टाटा हैरियर ने भी आग पकड़ ली थी। पिछले महीने ही एक टाटा हैरियर ने भी आग पकड़ ली थी।

हाल में एक यूट्यूब वीडियो में एक महीना पुरानी नैक्सॉन एसयूवी जलती हुई नजर आई है

मुख्य बातें
  • टाटा नैक्सॉन एसयूवी में लगी आग
  • 1 महीना पुरानी गाड़ी अचानक जली
  • 30 मिनट में जलकर खाक हो गई

Tata Nexon Catches Fire: टाटा की नैक्सॉन ईवी में आग लगने के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन अब ईंधन ने चलने वाली नैक्सॉन एसयूवी में भी आग लगने की घटनाएं खबरों में बनी हुई हैं। हाल में एक यूट्यूब वीडियो में एक महीना पुरानी नैक्सॉन एसयूवी जलती हुई नजर आई है जो दिल्ली-एनसीआर में कहीं का मामला बताया गया है। ये कार का क्रिएटिव प्लस एस वेरिएंट था और सिर्फ 30 मिनट में ये जलकर खाक हो गई। पिछले महीने ही एक टाटा हैरियर ने भी आग पकड़ ली थी। कुछ मामलों में आफ्टर मार्केट एक्सेसरीज का हवाला देकर कंपनी ने इन मामलों से पल्ला झाड़ लिया।

संबंधित खबरें

हाल में लॉन्च हुई एसयूवी

संबंधित खबरें

टाटा ने कुछ समय पहले ही नई नैक्सॉन फेसलिफ्ट लॉन्च की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.10 लाख रुपये है। कंपनी द्वारा इस कार को दिया गया ये दूसरा फेसलिफ्ट है, इससे पहले टाटा ने 2020 में नैक्सॉन को बदले हुए अंदाज में पेश किया था। नैक्सॉन फेसलिफ्ट के साथ कंपनी ने नैक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट भी मार्केट में लॉन्च की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.74 लाख रुपये है। कंपनी ने इन दोनों कारों को फिलहाल खास कीमत पर पेश किया है और अने वाले समय में इनकी कीमत बढ़ा दी जाएंगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed