इस गलती पर जमकर चालान कर रही है पुलिस, सड़क पर भूलकर न करें ये गलती

इस साल की शुरुआत में ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली में एक स्पेशल ड्राइव शुरू की थी। हाल ही में ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि 1 जनवरी से 31 मार्च 2024 के बीच एक लाख से ज्यादा लोगों का चालान किया गया है। इन सभी लोगों का चालान स्टॉप लाइन नियमों का उल्लंघन करने की वजह से किया गया है।

इस गलती पर जमकर चालान काट रही है ट्रैफिक पुलिस

Stop Line Violation: ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर सरकार और प्रशासन धीरे-धीरे काफी शक्ति बढ़ने लगे हैं। इस साल की शुरुआत में ही दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस ने एक नई ड्राइव शुरू की थी। हाल ही में ट्रैफिक पुलिस ने इस ड्राइव के दौरान किए गए चालानों से संबंधित डेटा को साझा किया है। जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि साल 2024 के पहले 3 महीनों के दौरान स्टॉप लाइन से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने की वजह से एक लाख से ज्यादा यात्रियों का चालान किया गया है।

क्या है स्टॉप-लाइन का उल्लंघन?

सड़क पर जेब्रा क्रॉसिंग से पहले स्टॉप लाइन बनाई जाती है। वाहन चालकों को स्टॉप लाइन से पीछे ही अपनी गाड़ी को रोक लेना होता है। रोड एक्सीडेंट, पैदल चलने वाले यात्रियों की सुरक्षा, और ट्रैफिक जाम को कम करने जैसे कारणों की वजह से ही स्टॉप लाइन का निर्माण किया गया था। इस साल स्टॉप लाइन नियमों का उल्लंघन करने की वजह से 1 जनवरी से 31 मार्च के बीच 1,26,084 लोगों का चालान किया गया है।

बढ़ रहे नियम उल्लंघन के मामले

पिछले साल पहले 3 महीना के दौरान स्टॉप लाइन नियमों का उल्लंघन करने की वजह से 1,05,317 लोगों का चालान किया गया था। इसका मतलब यह है कि 2024 में सालाना आधार पर स्टॉप लाइन नियमों के उल्लंघन के मामलों में 20% का उछाल देखा गया है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने यह भी बताया कि 2024 में अभी तक सबसे ज्यादा चालान जिन ट्रैफिक सर्कल्स में जारी किए गए हैं, उनकी पहचान भी कर ली गई है।
End Of Feed