पूरे पाकिस्तान की कार बिक्री के मुकाबले सिर्फ दिल्ली में बिक गए चार गुना वाहन

फटेहाल पाकिस्तान ही खस्ता हालत अब नाजुक हो चुकी है। पूरे पाकिस्तान में नवंबर 2023 की कार बिक्री कुल 4,875 यूनिट रही। इसकी चार गुना गाड़ियां बिक्री भारत की राजधानी दिल्ली में ही बेच ली गई हैं।

ीक आंड़ा देें तो सिर्फ 4,875 काें ही पिले महने बिकी

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान ऑटो मार्केट खस्ताहाल
  • नवंबर 2023 में बिके 4,875 वाहन
  • सिर्फ दिल्ली में इसकी चौगुनी बिक्री

Pakistan Car Sales November 2023: फटेहाल पाकिस्तान की आर्थिक तंगी अब इतने बुरे स्तर पर पहुंच चुकी है कि ऑटोमोटिव बाजार में इसका साफ असर नजर आने लगा है। नवंबर 2023 में फिर 5,000 से भी कम पाकिस्तानी ग्राहक थे जो कार खरीद पाए, सटीक आंकड़ा देखें तो सिर्फ 4,875 कारें ही पिछले महीने बिकीं। पाकिस्तान ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर्स असोसिएशन यानी पामा द्वारा जारी डेटा में ये जानकारी सामने आई है। नवंबर 2023 में गाड़ियों की बिक्री महीना दर महीना चुल्लू भर बढ़त दिखाती है, ये अक्टूबर 2023 में 4,850 यूनिट थी।

बिक्री में बड़ी गिरावट

पाकिस्तान के ऑटो मार्केट में साल दर साल बिक्री की तुलना करें तो यहां 68 प्रतिशत की गिरावट आई है। नवंबर 2022 में 15,432 ग्राहकों ने कार खरीदी थी, इस आंकड़े में पामा के इतर खरीदी गई कारों की संख्या शामिल नहीं है। पामा ने बताया है कि सप्लाई चेन में आ रही रुकावट और लगातार गिरती मांग की वजह से बिक्री में ये गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि पाकिस्तान के मार्केट में सुजुकी ऑल्टो, सुजुकी स्विफ्ट, सुजुकी बोलान, सुजुकी कल्टस, टोयोटा कोरोला, टोयोटा यारिस और होंडा सिटी के साथ सिविक जैसी कारें सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं।

End Of Feed