कंगाल पाकिस्तान में खाने को आटा नहीं, फिर भी इंपोर्ट कीं करीब 980 करोड़ रुपये की कारें

पाकिस्तान बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है और एक मायने में ये दिवालिया ही कहा जा सकता है. इसके बावजूद जहां लोगों के पास रोटी बनाने के लिए आटा नहीं है, वहीं बीते 6 महीने में खरबों रुपये की लग्जरी आरें इंपोर्ट की गई हैं.

ाकिस्त ते 6 ही ें 1.2 िलि ार

मुख्य बातें
  • कंगाल पाकिस्तान और लग्जरी कारें
  • खाने को आटा नहीं, खरबों की कारें
  • 6 महीने में 980 करोड़ की कारें इंपोर्ट

Pakistan Luxury Car Imports Despite Financial Crisis: पाकिस्तान इस समय कंगाली से जूझ रहा है और महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि गरीब लोगों के पास खाने को आटा नहीं है. इसके बावजूद वहां के अमीर लोगों में कारों की जोरदार डिमांड देखने को मिली है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने बीते 6 महीने में 1.2 बिलियन डॉलर की कारें आयात की हैं जिनकी कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 980 करोड़ रुपये होती है. इनमें लग्जरी और हाइएंड कारें शामिल हैं. पाकिस्तान में फिलहाल आर्थिक तंगी इस कदर छाई हुई है कि वहां के सेंट्रल बैंक ने जरूरी सामान के आयात तक को कम कर दिया है.

संबंधित खबरें

फालतू सामान का आयात

संबंधित खबरें

मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि पाकिस्तान पिछले साल की तुलना में जहां यातायात के वाहनों और बाकी सामान की आयात कम हुआ है, वहीं लग्जरी कारों के साथ-साथ फालतू के सामान की बिक्री से अब भी वहां की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है. यहां ज्यादातर सीकेडी यानी कंप्लीटली नॉक्ड डाउन कारों का आयात किया जा रहा है जिससे वहां की इंडस्ट्री और उत्पादन प्रभावित हो रहे हैं. व्यर्थ में इतने बड़े आयात पर वहां की सरकारी नीतियों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

संबंधित खबरें
End Of Feed