कंगाल पाकिस्तान में खाने को आटा नहीं, फिर भी इंपोर्ट कीं करीब 980 करोड़ रुपये की कारें
पाकिस्तान बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है और एक मायने में ये दिवालिया ही कहा जा सकता है. इसके बावजूद जहां लोगों के पास रोटी बनाने के लिए आटा नहीं है, वहीं बीते 6 महीने में खरबों रुपये की लग्जरी आरें इंपोर्ट की गई हैं.
पाकिस्तान ने बीते 6 महीने में 1.2 बिलियन डॉलर की कारें आयात की हैं
मुख्य बातें
- कंगाल पाकिस्तान और लग्जरी कारें
- खाने को आटा नहीं, खरबों की कारें
- 6 महीने में 980 करोड़ की कारें इंपोर्ट
Pakistan Luxury Car Imports Despite Financial Crisis: पाकिस्तान इस समय कंगाली से जूझ रहा है और महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि गरीब लोगों के पास खाने को आटा नहीं है. इसके बावजूद वहां के अमीर लोगों में कारों की जोरदार डिमांड देखने को मिली है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने बीते 6 महीने में 1.2 बिलियन डॉलर की कारें आयात की हैं जिनकी कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 980 करोड़ रुपये होती है. इनमें लग्जरी और हाइएंड कारें शामिल हैं. पाकिस्तान में फिलहाल आर्थिक तंगी इस कदर छाई हुई है कि वहां के सेंट्रल बैंक ने जरूरी सामान के आयात तक को कम कर दिया है.
फालतू सामान का आयात
मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि पाकिस्तान पिछले साल की तुलना में जहां यातायात के वाहनों और बाकी सामान की आयात कम हुआ है, वहीं लग्जरी कारों के साथ-साथ फालतू के सामान की बिक्री से अब भी वहां की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है. यहां ज्यादातर सीकेडी यानी कंप्लीटली नॉक्ड डाउन कारों का आयात किया जा रहा है जिससे वहां की इंडस्ट्री और उत्पादन प्रभावित हो रहे हैं. व्यर्थ में इतने बड़े आयात पर वहां की सरकारी नीतियों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
लग्जरी कारों का आयात बैन!
ताजा मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि पाकिस्तान में सरकार ने हाल ही में इंपोर्टेड कारों के आयात पर बैन लगा दिया है. कागजी आंकड़ों पर नजर डालें तो डॉलर के देश से बाहर जाने का ये सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है. पाकिस्तान में जुलाई से दिसंबर 2022 के बीच इंपोर्ट की गई कारों के अलावा कमर्शियल वाहनों, बसों, भारी वाहनों, मोटरसाइकिल, हवाई जहाज, पानी के जहाज और बोट पर भी भारी भरकम रकम अदा की गई है जिससे वहां की आर्थिक स्थिति और भी नाजुक हो चुकी है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited