पाकिस्तान में जितनी गाड़ियां फरवरी में नहीं बिकीं, उससे डबल यहां वैगनआर बेच चुकी मारुति

Pakistan Car Sales: पाकिस्तान की माली हालत अब भी काफी खराब बनी हुई है, इसका सीधा असर कार बाजार पर पड़ रहा है। फरवरी 2024 में मारुति सुजुकी ने कुल 19,412 वैगनआर बेची हैं, ये आंकड़ा पाकिस्तान में बिकी कुल गाड़ियों के दुगने से भी ज्यादा है।

कंपन बहु जल् मार्के मे वैगनआ अपडेटे मॉड लान वाल

मुख्य बातें
  • गर्त में पाकिस्तान का वाहन मार्केट
  • 57 % बिक्री बढ़ी तब 9,709 कारें
  • इससे दुगनी वैगनआर भारत में बिकीं

Pakistan Auto Sales: पाकिस्तान के खस्ताहाल वाहन मार्केट पर नजर आने लगे हैं। पिछले महीने पड़ोसी देश के वाहन मार्केट में कुल 9,709 वाहन बिके हैं। मजेदार बात तो ये है कि पिछले कई महीनों की तुलना में ये बिक्री फरवरी में 57 प्रतिशत उछाल पर है। बता दें कि हमारे देश में सिर्फ मारुति सुजुकी वैगनआर की 19,412 यूनिट ग्राहकों ने खरीद डाली हैं। भारतीय मार्केट की बात करें तो यहां फरवरी 2024 में 3.70 लाख वाहन बेचे गए। मारुति सुजुकी की ये कार दशकों से ग्राहकों के लिए परफेक्ट बनी हुई है, अब कंपनी बहुत जल्द मार्केट में वैगनआर का अपडेटेड मॉडल लाने वाली है।

नई वैगनआर फेसलिफ्ट

मारुति सुजुकी जल्द भारत में नई वैगनआर फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है, इसे एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया जाएगा। ये पैसा वसूल हैचबैक एक बार फिर हंगामा मचाने के लिए तैयार है। हाल में नई मारुति सुजुकी वैगनआर फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है। 2019 में इस हैचबैक की नई जनरेशन लॉन्च की गई थी जिसका फेसलिफ्ट मॉडल जल्द मार्केट में आने वाला है। बिना किसी स्टिकर्स के नजर आई नई वैगनआर दिखने में काफी आकर्षक है और कई बड़े बदलावों के साथ आने वाली है।

End Of Feed