अगस्त 2023 में 9 प्रतिशत बढ़ी पैसेंजर वाहनों की बिक्री, त्योहारों का मौसम आना बाकी
भारतीय मार्केट में पैसेंजर वाहनों की बिक्री अगस्त 2023 में 9 प्रतिशत बढ़कर 3,59,228 यूनिट रही। वाहन निर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स ने ये जानकारी उपलब्ध कराई है।
यूटिलिटी वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 34 प्रतिशत बढ़कर 1,81,825 इकाई हो गई।
- पैसेंजर वाहनों की बिक्री अगस्त में बढ़ी
- 9 प्रतिशत दर्ज किया गया इजाफा
- त्योहारों का सीजन आना अभी बाकी
Vehicle Sales In August 2023: घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 3,59,228 इकाई हो गई। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने सोमवार को यह जानकारी दी। अगस्त 2022 में विनिर्माताओं द्वारा डीलरों को 3,28,376 यात्री वाहनों की आपूर्ति की गई थी। यूटिलिटी वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 34 प्रतिशत बढ़कर 1,81,825 इकाई हो गई।
यात्री कार की बिक्री 10 प्रतिशत घटी
संबंधित खबरें
यात्री कार की बिक्री 10 प्रतिशत घटकर 1,20,031 इकाई रह गई, जो पिछले साल समान अवधि में 1,33,477 इकाई थी। वैन की थोक बिक्री भी 12,236 इकाइयों से घटकर 11,859 इकाई रह गई। सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा, ‘‘ पिछले महीने यात्री वाहनों और तिपहिया वाहनों की अगस्त महीने में अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई।’’
तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री 64,763 इकाई रही
सियाम के आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री 64,763 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 38,369 इकाई थी। अगस्त में दोपहिया वाहनों की बिक्री 15,66,594 इकाई रही, जो अगस्त 2022 में 15,57,429 इकाई थी। अग्रवाल ने कहा, ‘‘ दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल पहले के स्तर पर ही रही।’’
वाणिज्यिक वाहन खंड में भी अच्छी वृद्धि
अगस्त 2023 में उद्योग जगत में वाणिज्यिक वाहन खंड में भी अच्छी वृद्धि देखी गई। यात्री वाहन खंड में मारुति सुजुकी इंडिया की थोक बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 1,56,114 रही, जो पिछले महीने समान अवधि में 1,34,166 इकाई थी। प्रतिद्वंद्वी हुंडई मोटर इंडिया की थोक बिक्री 53,830 रही, जो अगस्त 2022 में 49,510 इकाई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्स, इलेक्ट्रिक हो या हाईब्रिड सबके बारे में सच्ची औ...और देखें
Kia Syros का नया टीजर जारी, इंटीरियर के झलक और पैनोरमिक सनरूफ की पुष्टि
2025 Honda Amaze के साथ अब मिलेगा CNG किट, लेकिन फैक्ट्री फिटेड नहीं होगा
Mahindra Scorpio Classic पर तगड़ा डिस्काउंट, सबसे ज्यादा फायदा बेस वेरिएंट पर
2025 Kia Seltos भारत में पहली बार टेस्टिंग करती दिखी, जानें कितनी बदलेगी SUV
2025 Toyota Camry Launch Date: कल भारत में लॉन्च होगी टोयोटा कैमरी , जानें इस कार के बारे में सब कुछ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited