अगस्त 2023 में 9 प्रतिशत बढ़ी पैसेंजर वाहनों की बिक्री, त्योहारों का मौसम आना बाकी

भारतीय मार्केट में पैसेंजर वाहनों की बिक्री अगस्त 2023 में 9 प्रतिशत बढ़कर 3,59,228 यूनिट रही। वाहन निर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स ने ये जानकारी उपलब्ध कराई है।

Photo : BCCL

यूटिलिटी हन की िक्री लाना आधार 34 प्तिशत बढ़कर 1,81,825 इक हो गई

मुख्य बातें
  • पैसेंजर वाहनों की बिक्री अगस्त में बढ़ी
  • 9 प्रतिशत दर्ज किया गया इजाफा
  • त्योहारों का सीजन आना अभी बाकी
Vehicle Sales In August 2023: घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 3,59,228 इकाई हो गई। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने सोमवार को यह जानकारी दी। अगस्त 2022 में विनिर्माताओं द्वारा डीलरों को 3,28,376 यात्री वाहनों की आपूर्ति की गई थी। यूटिलिटी वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 34 प्रतिशत बढ़कर 1,81,825 इकाई हो गई।

यात्री कार की बिक्री 10 प्रतिशत घटी

यात्री कार की बिक्री 10 प्रतिशत घटकर 1,20,031 इकाई रह गई, जो पिछले साल समान अवधि में 1,33,477 इकाई थी। वैन की थोक बिक्री भी 12,236 इकाइयों से घटकर 11,859 इकाई रह गई। सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा, ‘‘ पिछले महीने यात्री वाहनों और तिपहिया वाहनों की अगस्त महीने में अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई।’’
End Of Feed
अगली खबर