FADA:पैंसेजर व्हीकल की बिक्री गिरी, गर्मी और मानसून में देरी ने बिगाड़ा सेंटीमेंट

FADA: भारी डिस्काउंट के बावजूद भीषण गर्मी के कारण ग्राहकों की संख्या में 15 प्रतिशत गिरावट आई और मानसून में देरी के कारण बाजार का सेंटीमेंट सुस्त बना हुआ है।

वाहनों की बिक्री गिरी

FADA:भारत में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में जून में सालाना आधार पर सात प्रतिशत की गिरावट आई। भीषण गर्मी के कारण शोरूम में आने वाले लोगों की संख्या में 15 प्रतिशत गिरावट आई है, जिसका असर बिक्री पर पड़ा है। जिसकी वजह से कुल यात्री वाहन पंजीकरण जून में गिरकर 2,81,566 इकाई आ गया। जबकि जून 2023 में यह 3,02,000 इकाई था।

इन वजहों से गिरावट

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि मांग को प्रोत्साहित करने के मकसद से बेहतर उत्पाद उपलब्धता तथा पर्याप्त छूट के बावजूद भीषण गर्मी के कारण ग्राहकों की संख्या में 15 प्रतिशत गिरावट आई और मानसून में देरी के कारण बाजार का सेंटीमेंट सुस्त बना हुआ है।उन्होंने कहा कि डीलरों के अनुसार ग्राहकों के वाहनों के बारे में कम जानकारी हासिल करने और खरीद निर्णय में देरी जैसी चुनौतियों का उन्होंने सामना किया।

दोपहिया से लेकर दूसरे वाहनों का हाल

जून में दोपहिया वाहनों का पंजीकरण सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 13,75,889 इकाई हो गया।सिंघानिया ने कहा कि मानसून में देरी और चुनाव से संबंधित बाजार मंदी ने विशेष रूप से ग्रामीण बिक्री को प्रभावित किया, जो मई में 59.8 प्रतिशत से गिरकर जून में 58.6 प्रतिशत पर आ गई।

End Of Feed