पंप पहुंचे, पेट्रोल भरवाया और दे दिया 2,000 रुपये का नोट, फिर जो हुआ VIDEO में देखें!

Social Media पर एक VIDEO वायरल हो रहा है जिसमें पेट्रोल पंप वाला स्कूटर से ईंधन वापस निकालता दिख रहा है। ट्विटर पर एक यूजर ने कहा है कि 2,000 का नोट दिए जाने पर स्कूटर से तेल वापस निकाल लिया गया।

पं ले पहले 2,000 नो ने मन किय, में होंडा ्टि भरा ट्रो वापस निका लिया

मुख्य बातें
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
  • पेट्रोल भरवाने के बाद दिया 2,000 का नोट
  • पंप ऑपरेटर ने वापस निकाल लिया तेल

Pump Operator Drains Out Fuel: भारत में 2,000 का नोट बंद होने को लेकर अब मार्केट में कई सारी अफवाहें चलने लगी हैं। कोई इसे दूसरी नोटबंदी बोल रहा है तो बहुत बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो अब 2,000 का नोट लेने से घबराने लगे हैं। हाल में एक अजीब मामला सामने आया है जिसमें पेट्रोल भरवाले के बाद 2,000 रुपये का नोट मिलने पर पंप वाले ने स्कूटर से पेट्रोल वापस निकाल लिया। वीडियो ट्विटर पर सामने आया है जहां बताया गया है कि पंप वाले ने पहले 2,000 का नोट लेने से मना किया, बाद में होंडा एक्टिवा में भरा पेट्रोल वापस निकाल लिया।

कहां का है ये अजीब मामला

मामला उत्तर प्रदेश के जालौन का है जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है। टाइम्स नाउ नवभारत इस खबर की पुष्टि नहीं करता, ये वीडियो के आधार पर बनाई गई खबर है। टिव्टर पर एक यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है ये जानकारी दी गई है, हालांकि वीडियो में स्पष्ट नहीं हुआ है कि 2,000 का नोट मिलने की स्थिति में पेट्रोल पंप वाले ने गाड़ी से पेट्रोल वापस निकाला है, या किसी और वजह से।

End Of Feed