टेस्टिंग के दौरान नजर आया ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिल सकते हैं ये धाकड़ फीचर्स
हाल ही में पजोत (Peugeot) के इलेक्ट्रिक स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान भारत में स्पॉट किया गया है। इससे पहले भी कई बार कंपनी के स्कूटर्स को टेस्टिंग के दौरान भारत में स्पॉट किया गया है लेकिन यह पहली बार है जब भारत में कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्पॉट किया गया है। आइये जानते हैं कि कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है?
टेस्टिंग के दौरान नजर आया ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिल सकते हैं ये धाकड़ फीचर्स
Electric Scooters In India: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को खासा पसंद किया जाने लगा है और यही कारण है कि ज्यादा से ज्यादा दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां अब भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पेश करना चाहती हैं। हाल ही में फ्रेंच दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी पजोत के किस्बी इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। पहले भी कई बार पजोत के स्कूटर्स को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है लेकिन यह पहली बार है जब कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में देखा गया है। ग्लोबल मार्केट में पजोत का किस्बी पेट्रोल स्कूटर के तौर पर बिकता है। आइये जानते हैं कि इस स्कूटर में आपको क्या कुछ खास देखने को मिलता है?
पजोत किस्बी इलेक्ट्रिक स्कूटर
पजोत के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक हब माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलेगी जो स्कूटर की सीट के नीचे मौजूद होगी। फिलहाल इस मोटर को लेकर कुछ भी साफ नहीं हो पाया है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूटर 3.53PS तक की ताकत जनरेट कर पायेगा और इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है।
यह भी पढ़ें: रेनॉल्ट ने पेश की अपनी नई SUV, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
अन्य जरूरी फीचर्स
पजोत इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे की तरफ ट्विन शॉक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन देखने को मिलता है और आगे की तरफ 12 इंच का टायर दिया गया है। स्कूटर में आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक का ऑप्शन दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो स्कूटर में सिंगल चैनल ABS भी दिया जा सकता है। हालांकि स्कूटर में एक बड़ी स्क्रीन वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन कनेक्टिविटी प्रदान नहीं करेगा। पजोत किस्बी इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्पोर्ट LED लाइट्स देखने को मिलेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
KTM ने शुरू की दो नई बाइक्स की बुकिंग, जानें कितनी खास हैं Adventure S और Enduro R
TVS Ronin 2025 जनवरी में होगी लॉन्च, यहां जानें इसके खास फीचर्स
ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
Tesla की भारत में एंट्री की चर्चा फिर हुई तेज, गुरुग्राम में जमीन तलाश रही कंपनी
5 डुअल टोन और 6 मोनोटोन रंगों में आएगी नई e Vitara, पहली Maruti Electric SUV
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited