टेस्टिंग के दौरान नजर आया ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिल सकते हैं ये धाकड़ फीचर्स

हाल ही में पजोत (Peugeot) के इलेक्ट्रिक स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान भारत में स्पॉट किया गया है। इससे पहले भी कई बार कंपनी के स्कूटर्स को टेस्टिंग के दौरान भारत में स्पॉट किया गया है लेकिन यह पहली बार है जब भारत में कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्पॉट किया गया है। आइये जानते हैं कि कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है?

टेस्टिंग के दौरान नजर आया ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिल सकते हैं ये धाकड़ फीचर्स

Electric Scooters In India: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को खासा पसंद किया जाने लगा है और यही कारण है कि ज्यादा से ज्यादा दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां अब भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पेश करना चाहती हैं। हाल ही में फ्रेंच दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी पजोत के किस्बी इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। पहले भी कई बार पजोत के स्कूटर्स को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है लेकिन यह पहली बार है जब कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में देखा गया है। ग्लोबल मार्केट में पजोत का किस्बी पेट्रोल स्कूटर के तौर पर बिकता है। आइये जानते हैं कि इस स्कूटर में आपको क्या कुछ खास देखने को मिलता है?

पजोत किस्बी इलेक्ट्रिक स्कूटर

पजोत के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक हब माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलेगी जो स्कूटर की सीट के नीचे मौजूद होगी। फिलहाल इस मोटर को लेकर कुछ भी साफ नहीं हो पाया है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूटर 3.53PS तक की ताकत जनरेट कर पायेगा और इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है।

End Of Feed