Aprilia RS 457 का भारत में धमाकेदार डेब्यू, जल्द शुरू होगी बाइक की बुकिंग

Aprilia India ने देश में नई RS 457 मोटरसाइकिल पेश कर दी है जो दिखने में बहुत जोरदार है। इंजन भी इस बाइक का काफी दमदार है और बहुत कम समय में ये 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।

आरएस 457 का अनावरण करके बढ़ते मध्यम आकार के मोटरसाइकिल खंड में प्रवेश किया

मुख्य बातें
  • Aprilia RS 457 भारत में पेश
  • जल्द शुरू होगी बाइक की बुकिंग
  • दिखने में खूबसूरत, इंजन दमदार

Aprilia RS 457 India Debut: इटली के पियाजियो समूह का लक्ष्य भारत में प्रीमियम दोपहिया वाहन खंड में अपनी उपस्थिति बढ़ाना है, क्योंकि कंपनी ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक सुविधा संपन्न विकल्प तलाश रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। कंपनी उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी पियाजियो व्हीकल्स के जरिए भारत में मौजूद है। उसने अप्रिलिया आरएस 457 का अनावरण करके बढ़ते मध्यम आकार के मोटरसाइकिल खंड में प्रवेश किया।

विभिन्न देशों में पहले से मौजूद

कंपनी पहले से ही देश में अप्रिलिया और वेस्पा ब्रांड के तहत पांच प्रीमियम स्कूटर मॉडल बेचती है। पियाजियो व्हीकल्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक डिएगो ग्राफी ने कहा, "हमने देखा है कि अधिक से अधिक ग्राहक आवाजाही के लिए अपनी आवश्यकता को पूरा करने के लिए कुछ और संतोषजनक चाहते हैं। वे हर सुविध से संपन्न मॉडल की तलाश में हैं, यह चलन विभिन्न देशों में पहले से ही मौजूद है।"

End Of Feed