दिल्ली में सिर्फ बीएस6 और इलेक्ट्रिक वाहनों को अनुमति देने की मांग, प्रदूषण जानलेवा स्तर पर

दिल्ली—एनसीआर और आस—पास के इलाकों में प्रदूषण जानलेवा स्तर पर बना हुआ है और जहरीली धुंध छाई हुई है। राज्य के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि इस समय सिर्फ बीएस6 और इलेक्ट्रिक वाहनों को ही चलाने की अनुमति दी जाए।

आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता में संभावित गिरावट को लेकर भी चिंता व्यक्त की

मुख्य बातें
  • क्या बीएस6 और इलेक्ट्रिक कारें चलेंगी
  • दिल्ली में प्रदूषण जानलेवा स्तर पर पहुंचा
  • पहले से कई वाहनों पर लगाया प्रतिबंध

Vehicles Ban In Delhi-NCR: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को केंद्र सरकार से वाहन जनित प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में केवल सीएनजी, इलेक्ट्रिक और बीएस-6 वाहनों को अनुमति देने का आग्रह किया। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव को लिखे पत्र में राय ने दीपावली और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के मद्देनजर आने वाले दिनों दिनों में वायु गुणवत्ता में संभावित गिरावट को लेकर भी चिंता व्यक्त की।

आपातकालीन बैठक की मांग

उन्होंने कहा, ‘‘इस मुद्दे के समाधान के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से जुड़े राज्यों के साथ आपातकालीन बैठक बुलाई जानी चाहिए।" केंद्र के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के निर्देशों के अनुसार, एक नवंबर से दिल्ली और एनसीआर में आने वाले हरियाणा,उत्तर प्रदेश और राजस्थान के शहरों और कस्बों के बीच केवल इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस-6 डीजल बसों को संचालित करने की अनुमति है।

9—38 प्रतिशत प्रदूषण

राय ने सुझाव दिया कि केंद्र सरकार को पूरे एनसीआर क्षेत्र में बीएस-6 मानदंडों का अनुपालन नहीं करने वाले सभी वाहनों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। हाल के वर्षों में कई अध्ययनों से पता चला कि राजधानी में पीएम2.5 उत्सर्जन में सड़क पर चलने वाले वाहनों से निकलने वाले धुएं का योगदान नौ से 38 फीसदी तक है।

End Of Feed