इस कार पर बम धमाके का भी नहीं होता कोई असर! राष्ट्रपति मुर्मू की है तगड़ी सवारी

74वीं गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि इस बार मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह एल-सिसी बने जिन्हें लेकर महामहिम राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू परेड में पहुंचीं. ये दोनों भारत के राष्ट्रपति की मर्सिडीज-बेंज एस600 पुलमैन गार्ड लिमोजिन से आए.

Mercedes Benz S600 Pullman Guard Limoussine President Murmu

ये मर्सिडीज-बेंज एस600 पुलमैन गार्ड लिमोजिन है राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा इस्तेमाल की जा रही है.

मुख्य बातें
  • मर्सिडीज-बेंज एस600 पुलमैन गार्ड
  • बम धमाके का नहीं होता कोई असर
  • इस कार के सामने एके47 भी बेकार

President Murmu Mercedes-Benz S600 Pullman Guard Limousine: देश में 74वां गणतंत्र दिवस आज मनाया जा रहा है और आज सुबह कर्तव्य पथ पर हुई रिपब्लिक डे परेड में भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्री द्रौपदी मुर्मू मिस्त्र के प्रेसिडेंट अब्देल फतह एल-सिसी के साथ पहुंचीं. यहां हम आपको उस कार की जानकारी दे रहे हैं जिसमें बैठकर ये दोनों परेड में पहुंचे. ये मर्सिडीज-बेंज एस600 पुलमैन गार्ड लिमोजिन है राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा इस्तेमाल की जा रही है. ये भारत की सबसे सुरक्षित कारों में एक है जिसकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपये है.

बम फटे तो भी सेफ है कार

इस कार को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एक्सप्लोसिव रेजिस्टेंस व्हीकल है जो यात्रियों के लिए 2010-लेवल और वीआर9-लेवल प्रोटेक्शन देता है. कहने का मतलब 2 किलोमीटर दूर अगर 15 किलोग्राम विस्फोटक ब्लास्ट होता है तो इस कार में बैठे लोग सुरक्षित होंगे. इसके अलावा 7.63 बाय 51मिमी राइफल चलाने पर इसका शीश नहीं टूटेगा. यहां तक कि एके47 से चलाई गई गोली भी इस कार का कुछ बिगाड़ नहीं सकती हैं. कार का डेब्यू 2011 में हुआ था और उस समय तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के लिए ये मंगवाई गई थी.

मोदी जी के लिए मायबाक

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एसपीजी ने नई मर्सिडीज-मायबाक एस650 का चयन किया है जो इस समय की सबसे सुरक्षित कारों में एक है. इस लग्जरी कार की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये होने का अनुमान है क्योंकि ऐसी कारों में सेफ्टी फीचर्स के हिसाब से कीमत बढ़ती जाती है. हालांकि इस साल की रिपब्लिक डे परेड में प्रधानमंत्री मोदी रेंज रोवर एसयूवी से आए थे.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited