दलालों की छुट्टी! Driving Licence से लेकर RC ट्रांसफर सब ऑनलाइन, इस वेबसाइट से करें अप्लाई

RTO Services Online, Parivahan.gov.in: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से लेकर आरसी ट्रांसफर करवाने तक, अब आपको आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट Parivahan.gov.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहां से वीआईपी नंबर प्लेट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

यहां होगा आरटीओ का हर काम ऑनलाइन

मुख्य बातें
  • घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई।
  • नीचे दिए इस वेबसाइट से आप ट्रांसपोर्टेशन से संबंधित हर काम निपटा सकते हैं।
  • अब घर बैठे ऑनलाइन दे सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट।

RTO Service Online, Parivahan.gov.in: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए या फिर गाड़ी की आरसी ट्रांसफर करवाने के लिए अब आपको आरटीओ के दफ्तर चक्कर काटने या किसी अधिकारी की पैरवी करने की जरूरत (RTO Services) नहीं है। आप घर बैठे मात्र 10 से 15 मिनट के भीतर लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यहां आप ट्रांसपोर्टेशन से जुड़े अपने सभी कार्यों को निपटा (RTO Services Delhi) सकते हैं।

इस वेबसाइट के जरिए ट्रांसपोर्टेशन से संबंधित छोटे से बड़े (RTO Services Noida) कार्य आसान हो जाएंगे। हालांकि कुछ कार्यों के लिए आपको आरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत पड़ सकती है। सरकार की इस पहल के बाद दलाली पर भी लगाम लगेगा। लोग बिना कमीशनबाजी के अपना कार्य पूरा करवा सकेंगे। लाइसेंस बनवाने के लिए आपको सबसे पहले लर्निंग लाइसेंस बनवाना होगा। इसके बाद आप परमानेंट लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

खास बात यह है कि अब आप लाइसेंस बनवाने के लिए घर बैठे ड्राइविंग टेस्ट भी दे (Parivahan Sewa) सकते हैं। आरटीओ द्वारा कमीशनबाजी को खत्म करने व लोगों की सुविधा के लिए ये व्यवस्था शुरू की गई है। यहां आप अतिरिक्त शुल्क देकर वीआईपी नंबर प्लेट भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा परिवहन विभाग के दफ्तर में भी सबी तरह का भुगतान ऑनलाइन ही किया जा (Parivahan Sewa Portal) सकेगा। इस वेबसाइट को रोड एंड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने परिवहन सेवा नाम से डेवलप किया है।

End Of Feed