Nexon-Venue-XUV 3X0 से पंगा लेने आ रही नई कार, 6 नवंबर को होगी लॉन्च

New Skoda Kylaq Spied Testing: स्कोडा केलक नाम से बेची जाएगी और भारतीय मार्केट में इसे 6 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ पेट्रोल इंजन के विकल्प मिलेंगे और कंपनी मुकाबले के हिसाब से ये पैसा वसूल कार होगी। यानी देश में इसका मुकाबला कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पहले से अपनी धाक जमा चुकी कारों से होगा।

ये कार स्कोडा केलक नाम से बेची जाएगी और भारतीय मार्केट के लिए इस पर से 6 नवंबर को पर्दा हटाया जाएगा

मुख्य बातें
  • स्कोडा केलक 6 नवंबर को होगी लॉन्च
  • नैक्सॉन और वेन्यू से करेगी मुकाबला
  • सब-4 मीटर सेगमेंट में धमाल मचाएगी
New Skoda Kylaq Spied Testing: स्कोडा इंडिया लगातार नई केलक कॉम्पैक्ट एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है जिसका प्रोडक्शन रेडी मॉडल इस बार नजर आया है। स्कोडा केलक नाम से बेची जाएगी और भारतीय मार्केट के लिए इस पर से 6 नवंबर को पर्दा हटाया जाएगा। इसके साथ पेट्रोल इंजन के विकल्प मिलेंगे और कंपनी मुकाबले के हिसाब से ये पैसा वसूल कार होगी। इस एसयूवी के साथ स्कोडा इंडिया उस सेगमेंट में एंट्री करने वाली है जहां इस समय सबसे तगड़ा मुकाबला जारी है। यानी देश में इसका मुकाबला कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पहले से अपनी धाक जमा चुकी कारों से होगा।

कितना दमदार है इंजन

स्कोडा इंडिया अपनी आगामी एसयूवी के साथ कुशक और स्लाविया जैसे कई मॉडल्स के पुर्जे देने वाली है। इस एसयूवी के साथ 1.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलने वाला है। कंपनी ने ये जानकारी भी दी है कि अब भी स्कोडा का टार्गेट हैचबैक और सेडान के ग्राहक हैं। यानी जहां देश के ज्यादातर लोग अपने लिए नई कार के रूप में कॉम्पैक्ट और सबकॉम्पैक्ट एसयूवी चुन रहे हैं, वहीं हैचबैक में किफायती और सेडान में पैसा वसूल कारें पसंद की जा रही हैं।
End Of Feed