Tata Motors इसी महीने लॉन्च करेगी नई नैक्सॉन CNG! मिलेगा डुअल सिलेंडर सेटअप

New Tata Nexon iCNG: टाटा मोटर्स संभवत: इसी महीने नई नैक्सॉन आईसीएनजी भारत में लॉन्च करने वाली है। हाल में इस एसयूवी का प्रोडक्शन के लिए तैयार मॉडल टेस्टिंग करता दिखाई दिया है। इससे ये साफ होता है कि त्योहारी सीजन में ये एसयूवी बिक्री में धूम मचाने वाली है।

बताया गया है कि ये भारत की पहली टर्बो सीएनजी एसयूवी बनने वाली है

मुख्य बातें
  • New Tata Nexon iCNG की टेस्टिंग
  • भारत में इसी महीने हो सकती है लॉन्च
  • त्योहारी सीजन में धूम मचाने को तैयार
New Tata Nexon iCNG: टाटा नैक्सॉन सीएनजी का प्रोडक्शन के लिए तैयार मॉडल हाल में टेस्टिंग करता नजर आया है। टाटा मोटर्स संभवतः सितंबर 2024 में नई नैक्सॉन iCNG भारत में लॉन्च करने वाली है। ग्राहकों के बीच बेहद पॉपुलर इस एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट की बहुत सी जानकारी लॉन्च से पहले ही सामने आ गई है। ताजा जानकारी के अनुसार नैक्सॉन iCNG को दो गियरबॉक्स विकल्प मिलेंगे जिनमें 5-स्पीड मैनुअल के अलावा नया एएमटी गियरबॉक्स भी दिया जाएगा। ये भी बताया गया है कि ये भारत की पहली टर्बो सीएनजी एसयूवी बनने वाली है। ये एसयूवी स्टैंडर्ड मॉडल जैसी ही दिखती है, लेकिन इसमें सीएनजी फिटमेंट के लिए इंजन में जरूरी बदलाव किए गए हैं।

डुअल सिलेंडर CNG सेटअप

नई नैक्सॉन फेसलिफ्ट एसयूवी पर सीएनजी वेरिएंट आधारित है। टाटा नैक्सॉन सीएनजी के साथ भारत का पहला टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो सीएनजी से चलता है। इसके अलावा नई कार को बहुत से नए फीचर्स भी दिए गए हैं। टाटा ने नई नैक्सॉन iCNG के साथ हालिया कारों की तर्ज पर डुअल-सिलेंडर सीएनजी सेटअप दिया है जिसकी क्षमता कुल 60 लीटर है। यानी आप एक बार एसयूवी को फुल टैंक कराने पर लंबी दूरी तय कर सकेंगे। इसके अलावा सीएनजी कारों की सबसे बड़ी समस्या यानी बूट स्पेस ना मिलने का भी यहां हल निकल आया है। एसयूवी के साथ 230 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
End Of Feed