PM Modi ने Bolero Camper से लिया टाइगर का नजारा,तबड़तोड़ है परफार्मेंस,जानें कीमत

PM मोदी ने आज कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में जिस कार से टाइगर के दीदार किए हैं यहां हम उसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस बता रहे हैं।

PM मोदी ने आज कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में Mahindra Bolero Camper पर।

Project Tiger PM Modi On Mahindra Bolero Camper: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 'प्रोजेक्ट टाइगर के 50 वर्ष' के मौके पर बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे। जहां पीएम मोदी को एडवेंचर गिलेट स्लीवलेस जैकेट के साथ कैमॉफ्लाज टी-शर्ट पहने देखा गया। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने पीएम की टाइगर रिजर्व की यात्रा की एक तस्वीर शेयर की है। महिंद्रा द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए पोस्ट में, बांदीपुर टाइगर रिजर्व के अंदर एक महिंद्रा बोलेरो कैंपर (Mahindra Bolero Camper) में यात्रा करते हुए पीएम मोदी की एक तस्वीर शामिल थी। महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा, "मुझे क्यों लगता है कि यह पीएम की बांदीपुर यात्रा की सबसे अच्छी तस्वीर है इसके बारे में बताने के लिए आपको कोई प्राइज नहीं मिलेगी।"

दरअसल महिंद्रा बोलेरो कैंपर वाहन की तरफ इशारा कर रहें जिसमें पीएम मोदी यात्रा कर रहे थे। यानी पीएम मोदी की यात्रा के लिए अपने ब्रांड के एक वाहन को देखकर महिंद्रा बहुत खुश थे। इस पोस्ट को 882k से ज्यादा बार देखा गया और ढेर सारे रिएक्शन मिल चुके हैं। ऐसे में हम आपको मोदी जिस गाड़ी से टाइगर रिजर्व घूम रहे थे उसके बारे में बता रहे हैं।

End Of Feed