राजकुमार राव को आनंद महिंद्रा का तोहफा, दी कस्टम एक्सक्लूसिव येज्डी मोटरसाइकिल

Rajkumar Rao Yezdi Roadster: एक्टर राजकुमार राव को जावा-यज्डी मोटरसाइकिल्स ने एक खास रोड्सटर तोहफे में दी है। ये गन्स एंड गुलाब्स मूवी की याद में तैयार की गई है और इसे शानदार लुक देने के लिए बड़े स्तर पर कस्टमाइज किया गया है। इसके पिछले मडगार्ड और साइड पैनल्स पर इस फिल्म का नाम भी लिखा गया है।

Rajkumar Rao Yezdi

ये एक्सक्लूसिव मोटरसाइकिल राजकुमार राव की फिल्म गन्स एंड गुलाब्स की याद में बनाई गई है।

मुख्य बातें
  • राजकुमार राव को मिला बड़ा तोहफा
  • मिली कस्टम येज्डी रोड्सटर बाइक
  • गन्स एंड गुलाब्स मूवी की याद में बनी
Rajkumar Rao Yezdi Roadster: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राजकुमार राव को गाड़ियों का बहुत शौक है। इन्हें हाल में जावा-येज्डी मोटरसाइकिल्स ने एक खास येज्डी रोड्सटर तोहफे में दी है जो कस्टम डिजाइन के साथ आई है। कंपनी ने इस खास मोटरसाइकिल को डुअल टोन पेंट के साथ कई बदलाव दिए हैं जिनमें चॉप्ड सबफ्रेम शामिल है। इससे बाइक को जोरदार बॉबर अपील मिली है। ये एक्सक्लूसिव मोटरसाइकिल राजकुमार राव की फिल्म गन्स एंड गुलाब्स की याद में बनाई गई है। इसके पिछले मडगार्ड और साइड पैनल्स पर इस फिल्म का नाम भी लिखा गया है।

आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट

ब्राउन और क्रोम कलर वाली इस मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक और हेडलाइट रिंग पर क्रोम फिनिश मिला है, वहीं इंजन, एग्जॉस्ट और फ्रेम पर काला रंग दिया गया है। महिंद्रा ग्रुप के मुखिया आनंद महिंद्रा ने भी इस तोहफे को लेकर अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट डाला है। दिखने में ये कस्टम रोड्सटर बाइक बहुत खूबसूरत है जो सिर्फ राजकुमार के लिए तैयार की गई है। ये आपको सड़कों पर चलती किसी अन्य व्यक्ति के पास दिखाई नहीं देगी। इसके चलते ये एक्सक्लूसिव और नायाब मोटरसाइकिल बन गई है।

कितनी दमदार है मोटरसाइकिल

राजकुमार राव को गिफ्ट की गई ये बाइक तकनीकी रूप से स्टैंडर्ड मॉडल के समान है। इसके साथ 334 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है जो 28 बीएचपी और 29.4 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 175 मिमी है और सीट की हाइट 790 मिमी है। स्टैंडर्ड मॉडल येज्डी रोड्सटर की बात करें तो इसकी एक्सशोरूम कीमत 2.09 लाख रुपये है। कंपनी ने हाल में इसके लिए नया ट्रेल पैक पेश किया है जिसके लिए अलग से 16,000 रुपये चुकाने होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited