जितने में आ जाएगी नई मारुति फ्रॉन्क्स, उतनी घटा दी गई इस धाकड़ एसयूवी की कीमत

जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने लग्जरी एसयूवी ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है। कंपनी ने नई रेंज रोवर वेलार की कीमत में 6.40 लाख रुपये की कटौती कर दी है, इसके बाद शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 87,90,000 रुपये हो गई है।

कटौती के बाद इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 87,90,000 रुपये हो गई है

मुख्य बातें
  • रेंज रोवर वेलार की कीमत घटी
  • 6.40 लाख रुपये की कटौती हुई
  • 87.90 लाख नया शुरुआती दाम

Range Rover Velar Massive Price Cut: जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने पिछले साल जुलाई में नई रेंज रोवर वेलार भारतीय मार्केट में लॉन्च की थी। इस लग्जरी एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 94.30 लाख रुपये है जिसमें कंपनी ने अब भारी गिरावट कर दी है। जेएलआर इंडिया ने रेंज रोवर वेलार की कीमत में 6.40 लाख रुपये की कटौती कर दी है जिसके बाद इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 87,90,000 रुपये हो गई है। बता दें कि ये कोई डिस्काउंट नहीं, बल्कि कीमत में गिरावट है और इस कीमत में मिडिल क्लास मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स खरीद सकता है।

संबंधित खबरें

दिखने में लगभग पहले जैसी

संबंधित खबरें

2023 लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार फेसलिफ्ट दिखने में लगभग मौजूदा मॉडल जैसी ही है, हालांकि कुछ छोटे बदलाव यहां देखने को मिले हैं। इनमें नए पैटर्न की अगली ग्रिल शामिल है जो पिक्सल एलईडी हेडलैंप्स के साथ बदले हुए डीआरएल लगे हैं। यहां नई व्हील डिजाइन मिला है, वहीं पिछला हिस्सा नए सिग्नेचर के साथ आया है। एसयूवी के अगले और पिछले हिस्से के बंपर्स में जो बदलाव हुए हैं उससे इसके लुक में काफी बदलाव नजर आ रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed