Raptee HV T30 Launched: भारत की पहली हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में 200KM तक रेंज!

Raptee.HV T30 Electric Bike Launched, Price, Battery Specification : कंपनी ने दो नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की हैं जिनके नाम टी30 और टी30 स्पोर्ट हैं। इन दोनों की ही कीमत 2.39 लाख रुपये रखी गई है। इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है और इनमें दिलचस्पी रखने वाले 1,000 रुपये टोकन के साथ इनकी बुकिंग करा सकते हैं।

इनमें दिलचस्पी रखने वाले 1,000 रुपये टोकन के साथ इनकी बुकिंग करा सकते हैं

मुख्य बातें
  • Raptee HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च
  • 2.39 लाख रुपये रखी एक्सशोरूम कीमत
  • भारत की पहली हाई वोल्टेज ई-बाइक
Raptee.HV T30 Electric Bike Launched, Price, Battery Specification: चेन्नई आधारित रापती इलेक्ट्रिक स्टार्टअप ने अपने पहले प्रोडक्ट से पर्दा हटा लिया है। इस ब्रांड की नई इलेक्ट्रिक बाइक एचवी ट30 शोकेस की है। कंपनी ने दो नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की हैं जिनके नाम टी30 और टी30 स्पोर्ट हैं। इन दोनों की ही कीमत 2.39 लाख रुपये रखी गई है। इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है और इनमें दिलचस्पी रखने वाले 1,000 रुपये टोकन के साथ इनकी बुकिंग करा सकते हैं। रापती ने बताया कि जनवरी 2025 से ग्राहकों को ई-बाइक्स की डिलीवरी मिलनी शुरू हो जाएगी जिसकी शुरुआत चेन्नई और बेंगलुरु से शुरू होगी।

बाइक में कार जैसे फीचर्स: Raptee.HV T30 Electric Bike Features

रापती एचवी की डिजाइन बहुत कुछ मुकाबले की स्ट्रीटफाइटर मोटरसाइकिल जैसी है। दिखने में ये इलेक्ट्रिक बाइक बहुत जोरदार है जिसके साथ ओवल शेप का हेडलैंप, पैना अगला मडगार्ड और स्प्लि्ट सीट सेटअप दिया गया है। इंजन की जगह फुल फेयरिंग यहां देखने को मिली है जो बाइक के पिछले हिस्से तक जाती है। बाइक के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिला है जो नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ओटीए अपडेट्स और अन्य जानकारी देता है। ये बाइक चार रंगों - आर्कटिक व्हाइट, एक्लिप्स ब्लैक, मर्करी ग्रे और होराइजन रेड में पेश की गई है। इसे भारत की पहली हाइ वोल्टेज बाइक बताया गया है।
End Of Feed