नहीं भरी इस इलेक्ट्रिक बाइक की EMI तो रिमोट से बंद कर दी जाएगी

RattanIndia के मालिकाना हक वाली Revolt Motors ने एक नया फीचर अपनी Electric Bikes के साथ पेश किया है. इसके अंतर्गत अगर ग्राहक इलेक्ट्रिक बाइक की EMI नहीं भरता तो उसे Remote Control से बंद कर दिया जाएगा.

Revolt Electric Bike

ईवी स्टार्टअप रिवोल्ट मोटर्स ने ये फीचर लॉन्च किया है जो अब RattanIndia के मालिकाना हक में आता है.

मुख्य बातें
  • ईएमआई नहीं दी तो बाइक शटडाउन
  • रिवोल्ट लेकर आई ई-बाइक में फीचर
  • रिमोट से बंद होगी ये इलेक्ट्रिक बाइक

Revolt Electric Bike Remote Shutdown Feature: भारतीय मार्केट में अब इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर ट्रेंड में आ चुके हैं, इसकी बिक्री में भी कई गुना इजाफा दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही नई-नई तकनीक भी इन इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ पेश की जाने लगी है. इन्हीं में से एक तकनीक ऐसी भी है जिसमें अगर आप ईवी की मासिक किस्त देने से चूक जाते हैं तो कंपनी इसे रिमोट से बंद कर देगी. ईवी स्टार्टअप रिवोल्ट मोटर्स ने ये फीचर लॉन्च किया है जो अब RattanIndia के मालिकाना हक में आता है.

चिप के जरिए होगा काम

कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक्स में एक चिप लगाई है जिसे रिवोल्ट आरवी सीरीज के अंतर्गत बेचा जा रहा है. इसमें अगर आप मंथली इंस्टॉलमेंट देने से चूक जाते हैं तो कम्प्यूटर से आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल बंद कर दिया जाएगा. भारत में ये पहली बार कहा जा रहा है जब एक वाहन बेचने के बाद भी कंपनी का उसपर पूरा अधिकार होगा. हालांकि ये चिप सिर्फ उन बाइक्स में लगाया जाएगा जिन्हें लोन पर खरीदा जाने वाला है.

5,715 रुपये में घर लाएं ईवी

RattanIndia की बिजनेस चेयरपर्सन अंजलि रतन ने कहा कि ग्राहक सिर्फ 5,715 रुपये देकर रिवोल्ट की इलेक्ट्रिक बाइक घर ले जा सकते हैं. इसके बाद ई-बाइक की मासिक इंस्टॉलमेंट के रूप में बाकी की कीमत अदा करनी होगी. डिफॉल्टर ग्राहकों के लिए हमारी बाइक्स को एआई और टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत आधुनिक बनाया गया है. रिवोल्ट बाइक्स एक मोबाइल फोन और वॉइस कमांड पर बहुत अच्छी तरह काम करती हैं, ऐसे में जो भी ग्राहक ईएमआई नहीं भरेंगे, वो इलेक्ट्रिक बाइक भी चला नहीं पाएंगे.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited