नहीं भरी इस इलेक्ट्रिक बाइक की EMI तो रिमोट से बंद कर दी जाएगी

RattanIndia के मालिकाना हक वाली Revolt Motors ने एक नया फीचर अपनी Electric Bikes के साथ पेश किया है. इसके अंतर्गत अगर ग्राहक इलेक्ट्रिक बाइक की EMI नहीं भरता तो उसे Remote Control से बंद कर दिया जाएगा.

ईवी स्टार्टअप रिवोल्ट मोटर्स ने ये फीचर लॉन्च किया है जो अब RattanIndia के मालिकाना हक में आता है.

मुख्य बातें
  • ईएमआई नहीं दी तो बाइक शटडाउन
  • रिवोल्ट लेकर आई ई-बाइक में फीचर
  • रिमोट से बंद होगी ये इलेक्ट्रिक बाइक

Revolt Electric Bike Remote Shutdown Feature: भारतीय मार्केट में अब इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर ट्रेंड में आ चुके हैं, इसकी बिक्री में भी कई गुना इजाफा दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही नई-नई तकनीक भी इन इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ पेश की जाने लगी है. इन्हीं में से एक तकनीक ऐसी भी है जिसमें अगर आप ईवी की मासिक किस्त देने से चूक जाते हैं तो कंपनी इसे रिमोट से बंद कर देगी. ईवी स्टार्टअप रिवोल्ट मोटर्स ने ये फीचर लॉन्च किया है जो अब RattanIndia के मालिकाना हक में आता है.

संबंधित खबरें

चिप के जरिए होगा काम

संबंधित खबरें

कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक्स में एक चिप लगाई है जिसे रिवोल्ट आरवी सीरीज के अंतर्गत बेचा जा रहा है. इसमें अगर आप मंथली इंस्टॉलमेंट देने से चूक जाते हैं तो कम्प्यूटर से आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल बंद कर दिया जाएगा. भारत में ये पहली बार कहा जा रहा है जब एक वाहन बेचने के बाद भी कंपनी का उसपर पूरा अधिकार होगा. हालांकि ये चिप सिर्फ उन बाइक्स में लगाया जाएगा जिन्हें लोन पर खरीदा जाने वाला है.

संबंधित खबरें
End Of Feed