त्योहारी सीजन में रिकॉर्डतोड़ बिक्री, सिर्फ 42 दिन में 38 लाख भारतीय ग्राहकों ने खरीदी नई गाड़ी

त्योहारों का सीजन भारतीय वाहन मार्केट के लिए खुशखबरी लेकर आता है। इस सीजन भी कुछ ऐसा ही हुआ है जो रिकॉर्डतोड़ बिक्री के साथ खत्म हुआ है। सिर्फ 42 दिन में करीब 38 लाख लोगों ने नया वाहन खरीदा है।

42 मे के लगभ 38 लाख ोग नई ाड़ी री जो रिकॉर्तोड़ िक्री है

मुख्य बातें
  • त्योहारी सीजन में रिकॉर्डतोड़ बिक्री
  • 42 दिन में बिकीं 38 लाख गाड़ियां
  • वाहन निर्माताओं की हो गई चांदी

Festive Season Motor Vehicle Sales: त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री निर्माता कंपनियों के लिए बंपर मुनाफा लेकर आती है और इस सीजन में कुछ ऐसा ही हुआ है। दमदार मांग ऐसी थी कि 45 दिन से भी कम समय में देश के लगभग 38 लाख लोगों ने नई गाड़ी खरीदी जो रिकॉर्डतोड़ बिक्री है। ट्रैक्टर के अलावा सभी खंडों में सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की गई है। वाहन डीलर के निकाय फाडा ने मंगलवार को यह बात कही। इस साल 42 दिन के त्योहारी सीजन में मोटर वाहन की कुल बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 37,93,584 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल यह 31,95,213 इकाई थी।

संबंधित खबरें

कितने बिके पैसेंजर वाहन

संबंधित खबरें

नवरात्रि के पहले दिन से शुरू होकर और धनतेरस के 15 दिन बाद समाप्त हुए त्योहारी सीजन में यात्री वाहन की खुदरा बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 5,47,246 इकाई हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 4,96,047 इकाई थी। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, ‘‘ नवरात्रि के दौरान खराब प्रदर्शन के बावजूद दिवाली तक स्थिति में सुधार हुआ और 10 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed