भारतीय ग्राहकों की कार खरीद का बजट बढ़ा, 2023 में ताबड़तोड बिकीं SUVs

भारतीय मार्केट में साल 2023 एसयूवी के नाम रहा और महामारी से उबरने के बाद ग्राहकों ने खूब गाड़ियां खरीदीं। कुछ कंपनियों ने बीते साल बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं जिनमें मारुति सुजुकी ने सबसे बड़ा आंकड़ छुआ है।

Vehicle Sales In India 2023

बीते साल वाहनों का औसत मूल्य बढ़कर 11.5 लाख रुपये पर पहुंच गया।

मुख्य बातें
  • 2023 में रहा एसयूवी का दबदबा
  • कंपनियों ने कर डाली रिकॉर्ड बिक्री
  • कार का एवरेज प्राइस 11.5 लाख

Vehicle Sales In India In 2023: देश में यात्री वाहनों की थोक बिक्री कैलेंडर साल 2023 में 8.3 प्रतिशत बढ़कर 41.08 लाख इकाई के साथ नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है। इसमें स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल (एसयूवी) खंड ने आधी हिस्सेदारी के साथ सबसे अहम भूमिका निभाई। वाहन विनिर्माता कंपनियों की थोक बिक्री का यह रिकॉर्ड इस लिहाज से खासा अहम है कि बीते साल वाहनों का औसत मूल्य बढ़कर 11.5 लाख रुपये पर पहुंच गया, जबकि वर्ष 2022 में 10.58 लाख रुपये के औसत दाम पर बिक्री हुई थी। भारतीय वाहन बाजार की दिग्गज कंपनियों मारुति सुजुकी, हुंदै मोटर, टाटा मोटर्स और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के लिए 2023 सबसे अच्छे बिक्री आंकड़े वाला साल साबित हुआ है।

मारुति सुजुकी इंडिया

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि जनवरी-दिसंबर, 2023 में थोक बिक्री का आंकड़ा 41.08 लाख को पार कर गया। यह पहला मौका है जब वाहन बिक्री का सालाना आंकड़ा 40 लाख से अधिक रहा है। यह भारतीय यात्री वाहन बाजार के इतिहास में एक बड़ा मुकाम है। वर्ष 2022 के कैलेंडर साल में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 37.92 लाख इकाई रही थी जो इसका पिछला उच्चतम बिक्री रिकॉर्ड है। इस तरह सालाना आधार पर बिक्री में 8.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

कंपनी की बिक्री

श्रीवास्तव ने 2023 में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री के 40.51 लाख इकाई रहने का अनुमान जताते हुए कहा कि यह 2022 के 37.30 लाख इकाई की तुलना में 8.6 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने इस रिकॉर्ड बिक्री का श्रेय स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल (एसयूवी) खंड को देते हुए कहा कि इस खंड की बिक्री में सालाना आधार पर 26 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है।

हुंदै मोटर इंडिया

हुंदै मोटर इंडिया ने सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2023 में कुल 7,65,786 इकाइयों की बिक्री की जबकि पिछले साल इसकी कुल बिक्री 7,00,811 इकाई थी। बीते साल कंपनी ने 6,02,111 इकाइयों के साथ सर्वाधिक घरेलू बिक्री का आंकड़ा भी हासिल किया। हुंदै मोटर के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी ने वाहन उद्योग की अनुमानित वृद्धि दर से अधिक रफ्तार हासिल की है। इस दौरान कंपनी ने बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी उत्पादन क्षमता में भी 50,000 इकाई की बढ़ोतरी की है।

टाटा मोटर्स

घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने भी 2023 में किसी कैलेंडर साल का सबसे अच्छा आंकड़ा हासिल किया है। साल के दौरान कंपनी ने कुल 5.53 लाख वाहन बेचे। यह लगातार तीसरा साल है जब कंपनी एक कैलेंडर वर्ष में अपना आंकड़ा बेहतर करती रही है। टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि 2023 में कॉम्पैक्ट एसयूवी और हैचबैक खंड के प्रदर्शन के बूते कंपनी ने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है। इसमें लंबे त्योहारी मौसम के दौरान मांग में आई तेजी और सुधरी आपूर्ति का योगदान रहा।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी बीते साल 2,33,346 इकाइयों के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ बिक्री आंकड़ा हासिल किया है। यह एक साल पहले के 1,60,364 इकाइयों की तुलना में 46 प्रतिशत अधिक है।

एमजी मोटर इंडिया

एमजी मोटर इंडिया की कुल खुदरा बिक्री इस अवधि में 18 प्रतिशत बढ़कर 56,902 इकाई हो गई। इसमें कंपनी के इलेक्ट्रिक मॉडलों की हिस्सेदारी करीब 25 प्रतिशत रही।

महिंद्रा एंड महिंद्रा

महिंद्रा एंड महिंद्रा की यात्री वाहन बिक्री दिसंबर में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 35,174 इकाई हो गई, जबकि साल भर पहले यह 28,445 इकाई थी। कंपनी के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव खंड) विजय नाकरा ने कहा कि कुछ हिस्सों की आपूर्ति की समस्या होने से स्थिति चुनौतीपूर्ण रही।

होंडा कार्स इंडिया

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की पिछले महीने घरेलू बिक्री 12 प्रतिशत वृद्धि के साथ 7,902 इकाई हो गई जबकि दिसंबर, 2022 में यह 7,062 इकाई थी। कंपनी के निदेशक (विपणन एवं बिक्री) युइची मुराता ने कहा कि कंपनी सकारात्मकता और आशावाद के साथ नए साल का इंतजार कर रही है।

रॉयल एनफील्ड

इस बीच, दोपहिया वाहन खंड में रॉयल एनफील्ड की बिक्री दिसंबर में सात प्रतिशत घटकर 63,387 इकाई रह गई जो साल भर पहले इसी महीने में 68,400 इकाई थी। घरेलू बिक्री चार प्रतिशत गिरकर 57,291 इकाई रही जबकि निर्यात 29 प्रतिशत घटकर 6,096 इकाई रह गया।

टीवीएस

टीवीएस मोटर कंपनी की दिसंबर 2023 में दोपहिया वाहन बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 2,90,064 इकाई हो गई। इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 1,48,049 इकाई हो गई जबकि स्कूटर की बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 1,03,167 इकाई हो गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited