2023 में गाड़ियों की हुई रिकॉर्डतोड़ बिक्री, जानें अब किस प्लानिंग में भारतीय मार्केट

कोविड महामारी से उबरने के बाद भारतीय वाहन मार्केट में साल 2023 रिकॉर्डतोड़ बिक्री के साथ खत्म हो रहा है। अब भारत में 2024 के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं और अगला साल भी ऐसा ही गुजरने का अनुमान है।

वाहन बिक्री की रफ्तार बनाए रखने के लिए छोटी कारों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है

मुख्य बातें
  • 2023 में वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री
  • 2024 की तैयारियां भारत में शुरू
  • एसयूवी की डिमांड में बड़ी बढ़त

Record Vehicle Sales In 2023: वर्ष 2023 में रिकॉर्डतोड़ बिक्री दर्ज करने वाला घरेलू वाहन उद्योग आने वाले साल में बिक्री वृद्धि नरम पड़ने की संभावना के बावजूद इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में जोर-शोर से लगा हुआ है। अगले कुछ दिनों में खत्म होने वाले वर्ष 2023 में यात्री वाहनों की बिक्री के 40 लाख इकाई का आंकड़ा पार कर जाने की उम्मीद है। लेकिन नए साल की शुरुआत में ही वाहन विनिर्माताओं ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर रखी है। इसका असर वाहनों की बिक्री वृद्धि पर पड़ सकता है।

वाहनों की रिकॉर्डतोड़ बिक्री

देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा कि गुजरते साल की तुलना में अगले साल बिक्री नरम पड़ने की संभावना है। ऐसे में वाहन बिक्री की रफ्तार बनाए रखने के लिए छोटी कारों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। छोटी कारों की कुल वाहन बिक्री में हिस्सेदारी इस साल अप्रैल-अक्टूबर के दौरान करीब चार प्रतिशत रही जबकि वित्त वर्ष 2018-19 में यह अनुपात करीब 14 प्रतिशत था। भार्गव ने कहा, "जहां तक मारुति सुजुकी का सवाल है तो हमें उद्योग जगत से अधिक वृद्धि करने की उम्मीद है। इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री में भी सकारात्मक तेजी रहेगी।"

End Of Feed