पिछले 3 महीने में भारतीयों ने खरीद डालीं 10 लाख से ज्यादा गाड़ियां, बनाया रिकॉर्ड

Record Vehicle Sales In India: सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में वाहनों की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। आंकड़ों के अनुसार यात्री वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 10,26,006 इकाई रही, जो गत वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में 9,96,565 इकाई थी।

Vehicle Sales Report SIAM

यात्री वाहनों की थोक बिक्री रिकॉर्ड 10 लाख का आंकड़ा पार कर गई।

मुख्य बातें
  • पिछली तिमाही में रिकॉर्ड वाहन बिके
  • सियाम ने जारी की बिक्री की रिपोर्ट
  • 10 लाख के पास पहुंचा ये आंकड़ा

Record Vehicle Sales In India: देश में एसयूवी और अन्य बड़ी गाड़ियों की मजबूत मांग के दम पर चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में यात्री वाहनों की थोक बिक्री रिकॉर्ड 10 लाख का आंकड़ा पार कर गई। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के पहली (अप्रैल-जून) तिमाही के आंकड़ों के अनुसार यात्री वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 10,26,006 इकाई रही, जो गत वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में 9,96,565 इकाई थी।

एसयूवी की जोरदार बिक्री दर्ज

पहली तिमाही में यूटिलिटी वाहनों (क्रेटा, स्कार्पियो, अर्टिगा आदि) की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 6,45,794 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 5,47,194 इकाई थी। वैन की थोक बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 38,919 इकाई हो गई जो पिछले साल समान अवधि में 35,648 इकाई थी। समीक्षाधीन अवधि में यात्री कारों की बिक्री पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 17 प्रतिशत घटकर 3,41,293 इकाई रह गई। पिछले साल समान अवधि में यह 4,13,723 इकाई रही थी।

पहली तिमाही में रिकॉर्ड बिक्री

सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा, ‘‘पहली तिमाही में कुल यात्री वाहनों की बिक्री में यूटिलिटी वाहनों की हिस्सेदारी 63 प्रतिशत रही। हम ग्राहकों का रुख सेडान खंड से यूटिलिटी वाहनों की ओर बढ़ता देख रहे हैं।’’ सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन कहा कि अप्रैल-जून में यात्री वाहनों की बिक्री अभी तक की सर्वाधिक रही। बिक्री पहली बार 10 लाख का आंकड़ा पार कर गई।

दोपहिया बिक्री में सुधार हुआ

अप्रैल-जून तिमाही में दोपहिया वाहनों की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 49,85,631 इकाई हो गई, जो पिछले वर्ष इस तिमाही में 41,40,964 इकाई थी। अग्रवाल ने कहा, ‘‘ दोपहिया वाहनों में कम दाम के दोपहिया वाहनों की बिक्री में सुधार के कुछ संकेत मिले। स्कूटर की बिक्री भी अधिक वृद्धि दर्ज की गई।’’ तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 1,65,081 इकाई हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि में यह 1,44,530 इकाई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited