एनर्जी ड्रिंक बनाने वाली कंपनी ला रही खुद की हाइपरकार, 350 kmph से ज्यादा होगी रफ्तार

रेड बुल को एडवेंचर स्पोर्ट्स और एनर्जी ड्रिंक के लिए जाना जाता है। अब रेड बुल रेसिंग अपनी हाइपर कार RB17 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार में हमें V10 इंजन देखने को मिल सकता है और यह पूरी तरह कार्बन फाइबर से तैयार की जाएगी। आईए जानते हैं रेड बुल की हाइपर कार के बारे में सबकुछ।

Redbull HyperCar RB 17

एनर्जी ड्रिंक बनाने वाली कंपनी ला रही खुद की हाइपरकार, 350 kmph से ज्यादा होगी रफ्तार

Red Bull HyperCar: रेड बुल को मुख्य रूप से एडवेंचर स्पोर्ट्स, फॉर्मूला 1 रेसिंग और एनर्जी ड्रिंक के लिए जाना जाता है। अब जल्द ही रेड बुल रेसिंग एक नए कारनामे के लिए अपनी कमर कस रही है। रेड बुल रेसिंग 12 जुलाई 2024 को गुड गुड फेस्टिवल का स्पीड में अपनी बेस्ट कीमती हाइपर कार RB17 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें फॉर्मूला वन में रेड बुल को 20 साल पूरे हो चुके हैं और इसी मौके का जश्न मनाते हुए कंपनी अब अपनी हाइपर कार को लॉन्च करना चाहती है। रेड बुल की इस हाइपरकार RB17 को पूरी तरह से कंपनी के अपने प्लांट में ही तैयार किया जाएगा और इस कार की केवल 50 यूनिट ही बनाई जाएंगी। साथ ही कंपनी इस कार में मौजूद टेक्नोलॉजी के लिए फॉर्मूला वन के अपने अनुभव का फायदा भी उठाएगी।

इस नजरिए से भी महत्त्वपूर्ण है RB17

इस पूरे प्रोजेक्ट की देखरेख एड्रियन नेवे द्वारा की जा रही है। आपको बता दें एड्रियन नेवे, रेड बुल रेसिंग में के टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं और कुछ समय पहले ही उन्होंने कंपनी का साथ छोड़ने की घोषणा की है। ऐसे में रेड बुल के साथ यह एड्रियन नेवे का आखरी प्रोजेक्ट होगा।

यह भी पढ़ें: Car Discount: क्रेटा को टक्कर देती है ये कार, फिलहाल मिल रहा 2.5 लाख का डिस्काउंट

अभी तक RB17

अभी तक RB 17 के बारे में हमें जो भी जानकारी प्राप्त है वह आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। RB17 पूरी तरह से कार्बन फाइबर से तैयार की जाएगी और इसकी चेसिस भी कार्बन फाइबर से ही तैयार होगी। इस कार का इंजन बीच में होगा और यह एक V10 इंजन होगा जो 15000RPM की क्षमता से घूमता है। इस कार का गियरबॉक्स भी कार्बन फाइबर से तैयार किया जाएगा और यह एक रियर व्हील ड्राइव कार होगी। RB17 की टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी और यह एक टू सीटर कार होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited