होली पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, पहले से सस्ती रेनॉ कारों की कीमत और घटी

रेनॉ के भारतीय बाजार में बिक्री के लिए तीन मॉडल हैं, जिनमें ट्राइबर , किगर और क्विड शामिल हैं। इन्ही की बिक्री बढ़ाने के लिए 62,000 रुपये तक की छूट दे रही है।

रेनॉ ट्राइबर पर 25,000 रुपये तक की नकद छूट।

मुख्य बातें
  • रेनॉ ट्राइबर पर 25,000 रुपये तक की नकद छूट
  • रेनॉ किगर 12,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस
  • क्विड पर 57,000 रुपये तक की छूट

रेनॉ के भारतीय बाजार में बिक्री के लिए तीन मॉडल हैं, जिनमें ट्राइबर , किगर और क्विड शामिल हैं। इन्ही की बिक्री बढ़ाने के लिए 62,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इन ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल हैं। तो आइए मॉडल पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में जानते हैं।

रेनॉ ट्राइबर

रेनॉ ट्राइबर (Renault Triber) पर 25,000 रुपये तक की नकद छूट, 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 12,000 रुपये का कॉर्पोरेट लाभ मिल रहा है।

रेनॉ काईगर

रेनॉ किगर (Renault Kiger) पर 62,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं, जिसमें 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट भी शामिल है। वहीं एक्सचेंज 25,000 रुपये और 12,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है।

End Of Feed