रेनॉ ने भारत में लॉन्च की तीन नई गाड़ियां, जानें किन फीचर्स के साथ आईं ये कारें
Renault India ने तीन सस्ती कारों - Kwid, Triber और Kiger के 2024 मॉडल देश में लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन तीनों कारों को कई नए फीचर्स के साथ पेश किया है और वेरिएंट्स की संख्या भी बढ़ा दी है।

तीनों अपडेटेड कारों के साथ कई सारे नए फीचर्स देने के अलावा इस रेंज में 5 नए वेरिएंट्स में उपलब्ध कराए गए हैं।
- 2024 रेनॉ क्विड - 4.69 लाख
- 2024 रेनॉ ट्राइबर - 5.99 लाख
- 2024 रेनॉ काइगर - 5.99 लाख
2024 Renault Kwid, Triber And Kiger: रेनॉ इंडिया ने अपने कार लाइनअप को रिप्रेश कर देश में पेश किया है। कंपनी ने क्विड के साथ ट्राइबर और काइगर के 2024 मॉडल भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इन तीनों अपडेटेड कारों के साथ कई सारे नए फीचर्स देने के अलावा इस रेंज में 5 नए वेरिएंट्स में उपलब्ध कराए गए हैं। कुल मिलाकर कंपनी का लक्ष्य कम बजट वाले सेगमेंट में दबदबा बनाना है, क्योंकि बाकी कंपनियां फिलहाल कॉम्पैक्ट से लेकर फुल साइज एसयूवी पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। इसकी बड़ी वजह ग्राहकों की खरीद का बढ़ चुका बजट है।
2024 रेनॉ क्विड
2024 रेनॉ क्विड के साथ सामान्य रूप से मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की संख्या भी बढ़कर अब 14 हो गई है। 4.69 लाख रुपये शुरुआती कीमत के साथ ये हैचबैक भारतीय ग्राहकों के बजट में बैठती है। अपडेट्स पर नजर डालें तो नई रेनॉ क्विड के आरएक्सएल ऑप्शनल वेरिएंट में अब 8-इंच का टचस्क्रीन मीडिया नेविगेशन सिस्टम मिला है। इस फीचर के साथ उपलब्ध ये भारत की सबसे सस्ती हैचबैक बन गई है। रेनॉ क्विड के साथ पहले वाला 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, ये इंजन 67 बीएचपी ताकत और 91 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
ये भी पढ़ें : 2024 Hyundai Creta SUV का हुलिया आया सामने, मिलेंगे 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स
2024 रेनॉ ट्राइबर
रेनॉ इंडिया ने ट्राइबर को भी अपडेट किया है जो फिलहाल देश की सबसे सस्ती 7-सीटर एसयूवी बनी हुई है। कंपनी ने इस एमपीवी के कई सारे नए फीचर्स दिए हैं जिनमें ड्राइवर सीट पर आर्मरेस्ट, इलेक्ट्रिक पावर्ड रियरव्यू मिरर्स, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ वायरलेस फोन चार्जर शामिल हैं। ये सभी फीचर्स टॉप मॉडल आरएक्सजेड में मिल हैं। आरएक्सटी के साथ रियर व्यू मिरर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा दोनों वेरिएंट्स को कंपनी ने एयर फिल्टर से भी लैस किया है। इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है।
2024 रेनॉ काइगर
रेनॉ ने 2024 मॉडल काइगर के साथ दो इंजन विकल्प दिए हैं जिनमें 1.0-लीटर पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं। ये दोनों इंजन क्रमशः 71 बीएचपी के साथ 96 एनएम और 99 बीएचपी के साथ 160 एनएम पावर जनरेट करते हैं। इस कार के अपडेटेड मॉडल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 11 लाख रुपये तक जाती है। इस कार में ऑटो डिम आईआरवीएम, सेमी लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ऑटोफोल्ड ओआरवीएम, पडल लैंप और टर्बो वेरिएंट में नए लाल रंग के कैलिपर्स मिले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

Mahindra BE6 और XEV 9E के लिए करना होगा ज्यादा इंतजार, इतना बढ़ा वेटिंग पीरियड

नैक्सॉन से लेकर कर्व तक, टाटा की इन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, बचेंगे 1.35 लाख तक

जल्द आ रही है नई Skoda Kodiaq, क्या कुछ होगा नया और खास, जानें सबकुछ यहां

अब अमेरिका में नहीं मिलेंगी ब्रिटेन में बनी जैगुआर-लैंड रोवर, टैरिफ का हुआ असर?

भारत में कब शुरू होगी एयर टैक्सी? खुश कर देगा सरला एविएशन सीईओ एड्रियन का बयान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited