रेनॉ की क्विड इलेक्ट्रिक से हटा पर्दा, कम कमत में जल्द मिलने लगेगी ये आकर्षक हैचबैक

New Renault Kwid Electric: रेनॉ के सिस्टर ब्रांड डासिया ने नई जनरेशन स्प्रिंग ईवी से पर्दा हटा लिया है जो भारत में रेनॉ क्विड इलेक्ट्रिक बनकर लॉन्च होगी। ये इलेक्ट्रिक कार किफायती होगी जो मिडिल क्लास को टार्गेट करके लॉन्च की जाएगी।

भारतीय मार्केट में ये क्विड इलेक्ट्रिक नाम से लॉन्च की जाएग जो सस्ती होगी

मुख्य बातें
  • रेनॉ क्विड इलेक्ट्रिक जल्द होगी लॉन्च
  • 2024 स्प्रिंग ईवी से हटाया गया पर्दा
  • कम कीमत में मिलेगी इलेक्ट्रिक कार

New Renault Kwid Electric: रेनॉ की सिस्टर कंपनी डासिया ने 2024 स्प्रिंग ईवी से पर्दा हटा लिया है, इसे रेनॉ क्विड ईवी पर तैयार किया गया है। ये स्प्रिंग ईवी की दूसरी जनरेशन है जिसे बड़े बदलावों के साथ पेश किया गया है। एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर ये ईवी लगभग पूरी बदल गई है जो अब बहुत कुछ नई जनरेशन डस्टर जैसी लगने लगी है। सभी जगह एलईडी लाइटिंग के साथ दिखने में नई स्प्रिंग ईवी काफी आकर्षक है। भारतीय मार्केट में ये क्विड इलेक्ट्रिक नाम से लॉन्च की जाएग जो सस्ती होगी और जोरदार मुकाबला पेश करेगी।

जोरदार फीचर्स से लैस

डासिया स्प्रिंग ईवी के साथ बिल्कुल नया डैशबोर्ड मिला है जो साफ तौर पर नई जनरेशन डस्टर से प्रेरित है। ये नए जमाने की होने के साथ-साथ बहुत रगेड अपील भी रखती है। इसमें नया स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल्स और नई जगह लगा इंफोटेनमेंट मिले हैं। कार में एडीएएस दिया गया है जिससे लेन कीपिंग असिस्ट, अडवांस्ड इमरजेंसी ब्रेकिंग और ड्राइवर अटेंशन मॉनिटरिंग सिस्टम मिलते हैं। यहां सामान्य रूप से 2 एयरबैग्स मिले हैं, लेकिन भारत में इसे 6 एयरबैग्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसे एबीएस भी मिला है।

End Of Feed