भारत वापस आने वाली है Duster SUV! रेनॉ-निसान ला रहीं कई नई कारें

Renault India और Nissan 2025 तक भारत में कई नई कारें लाने वाली हैं जिनमें से एक Duster SUV होने की संभावना है. कंपनी इस प्लान में बड़ा निवेश कर रही है और इलेक्ट्रिक कारों को लेकर भी दोनों ने रफ्तार पकड़ी हुई है.

कंपनियां अपनी-अपनी बैजिंग के साथ ग्राहकों की चहेती डस्टर एसयूवी की भारत में वापसी करने वाली है.

मुख्य बातें
  • रेनॉ-निसान ला रहीं कई नई कारें
  • भारत में होगी डस्टर की वापसी
  • 5,300 करोड़ रुपये का निवेश

Renault Duster Likely To Make Comeback In India: रेनॉ-निसान बहुत जल्द भारतीय मार्केट में नए वाहन लॉन्च करने वाली है जिसके लिए कंपनी ने बड़े पैमाने पर निवेश की जानकारी भी दी है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो 2025 तक रेनॉ-निसान पूरी तरह मिलकर काम करेगी ताकि तकनीक बेहतर बनाने के लिए प्रोडक्शन लागत को भी कम किया जा सके. पहले और हालिया जानकारी के आधार पर कहा जा सकता है कि ये दोनों कंपनियां अपनी-अपनी बैजिंग के साथ ग्राहकों की चहेती डस्टर एसयूवी की भारत में वापसी करने वाली है.

5,300 करोड़ रुपय निवेश

फ्रांस की वाहन कंपनी रेनो और जापान की निसान ने अगले 15 साल में देश में 60 करोड़ डॉलर (5,300 करोड़ रुपये) के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। कंपनी तमिलनाडु के वाहन बाजार में उतर गई है। निसान के वैश्विक मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) और अलायंस बोर्ड के सदस्य अश्विनी गुप्ता ने यहां कहा कि नए दौर के निवेश के साथ दोनों कंपनियां छह नए मॉडल उतारेंगी। इनमें दो इलेक्ट्रिक मॉडल होंगे। इनमें दोनों कंपनियों के तीन-तीन मॉडल होंगे।

End Of Feed