Kwid से Kiger तक.. रेनॉ भारत ला रही सस्ती इलेक्ट्रिक कारें! इस बजट में होंगी लॉन्च

Renault-Nissan ग्लोबल मार्केट में तेजी से वाहनों को इलेक्ट्रिक बनाने का काम कर रही हैं और जल्द ही भारत में भी सस्ती Electric Cars लाने वाली हैं. यहां रेनॉ Kwid Electric, Kiger Electric और Triber Electric शामिल होंगी.

ूतरों ाले से िल है ि रेन क्विड इले्ट्रि जल्द ार्ेट ें पेश जा ाली

मुख्य बातें
  • रेनॉ भारत ला रही इलेक्ट्रिक कारें!
  • कम बजट में पेट्रोल का झंझट खत्म
  • ताजा रिपोर्ट्स में मिली ये जानकारी
Affordable Renault Electric Cars: रेनॉ भारतीय मार्केट में सस्ती इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने का प्लान बना रही है और यही वजह है कि हाल में काइगर का इलेक्ट्रिक वेरिएंट सोशल मीडिया पर दिखाई दिया है. ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि नई इलेक्ट्रिक कारें देश के ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार की जानें वाली हैं जिनमें संभावित रूप से क्विड, काइगर और 7-सीटर ट्राइबर शामिल होंगी. इसके लिए कंपनी अपनी पार्टनर निसान से भी निवेश को लेकर बात कर रही है. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि रेनॉ क्विड इलेक्ट्रिक जल्द मार्केट में पेश की जाने वाली है जिसका मुकाबला टाटा टिआगो ईवी और आगामी एमजी इलेक्ट्रिक कार से होगा.
संबंधित खबरें
अहम भूमिका निभाएगा भारत
संबंधित खबरें
रिपोर्ट में सामने आया है कि रेनॉ-निसान के इस इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट में भारत काफी अहम हिस्सा है. यहां कंपनी की किफायती कारों को काफी पसंद किया जाता है और इलेक्ट्रिक अवतार में कारों की बिक्री का बड़ा हिस्सा भारत से मिलने की उम्मीद कंपनी को है. टाटा मोटर्स से मारुति सुजुकी और महिंद्रा से लेकर ह्यून्दे तक, देश में सभी कंपनियों तेजी से इलेक्ट्रिक वाहन ला रही है और कुछ जल्द इन्हें लॉन्च करने वाली हैं. ऐसे में रेनॉ भी इस रेस में पीछे नहीं छूटना चाहती और जल्द ई-कारों का मुकाबला करने वाले प्रोडक्ट मार्केट में लाना चाहती है.
संबंधित खबरें
End Of Feed