नई जनरेशन Renault Duster से हटा पर्दा, जानें भारत में कब तक लॉन्च की जाएगी SUV

New Gen Renault Duster का ग्लोबल डेब्यू हो गया है जिसे 2025 में कहीं भारत में लॉन्च किया जाएगा। नई पीढ़ी की रेनॉ डस्टर लुक, स्टाइल और डिजाइन के मामले में जोरदार है, पिछली जनरेशन की तुलना में ये बिल्कुल बदल गई है।

भा ि सा एसयू लॉन कि जाए संभव 2025 शुरु मध हो

मुख्य बातें
  • नई जनरेश रेनॉ डस्टर से हटा पर्दा
  • पिछले मॉडल के मुकाबले सब नया
  • दिखने में बहुत जोरदार है नई SUV

New Generation Renault Duster Breaks Cover: रेनॉ ने आधिकारिक तौर पर ग्लोबल मार्केट के लिए नई जनरेशन डस्टर एसयूवी से पर्दा हटा लिया है। भारत में भी इस मिड साइज एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा जो संभवतः 2025 की शुरुआत या मध्य तक होगा। नई पीढ़ी की रेनॉ डस्टर लुक, स्टाइल और डिजाइन के मामले में जोरदार है, पिछली जनरेशन की तुलना में ये बिल्कुल बदल गई है। यहां एसयूवी के साथ नया इंजन और तकनीक भी मिलने वाली है जो इसे पूरी तरह नई कार बनाते हैं। उम्मीद पर खरा उतरते हुए रेनॉ की नई जनरेशन डस्टर का केबिन फीचर्स से लोडेड है।

संबंधित खबरें

धाकड़ लुक में करेगी वापसी

संबंधित खबरें

नई रेनॉ डस्टर या कहें तो रेनॉ की बैजिंग वाली डासिया डस्टर धाकड़ लुक वाली एसयूवी है। इसके बोनट को दमदार लुक दिया गया है, वहीं वाय आकार के एलईडी डीआरएल, बदला हुआ अगला और पिछला प्रोफाइल और वाय आकार के रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स मिले हैं। कार के बाकी डिजाइन को आकर्षक बनाने की लिए व्हील आर्च्स, बॉडी क्लैडिंग, फंक्शनल रूफ रेल्स, पिलर पर लगा पिछले दरवाजों का हैंडल, एक्सटेंडेड रूफ स्पॉइलर और दमदार अगला और पिछला बंपर दिया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed