रेनॉल्ट ने पेश की अपनी नई SUV, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

हाल ही में रेनॉल्ट ने कोरिया में आयोजित बुसान मोटर शो 2024 में अपनी नई SUV ग्रैंड कोलोस को पेश किया है। यह टाटा सफारी के साइज की SUV कार है जिसमें हाइब्रिड पावरट्रेन देखने को मिलता है। यह कार बहुत हद तक चीनी कंपनी, गिली की जिंग्वे L SUV के जैसी है। आइये जानते हैं इस SUV में आपको क्या कुछ खास देखने को मिलता है।

रेनॉल्ट ने पेश की अपनी नई SUV, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

Renault Grand Koleos: हाल ही में रेनॉल्ट ने कोरिया में आयोजित बुसान मोटर शो 2024 में अपनी नई SUV ग्रैंड कोलोस को पेश किया है। कंपनी द्वारा यह कार विशेष रूप से तैयार की गई है। ग्रैंड कोलोस बहुत हद तक चीनी कार निर्माता कंपनी गिली की जिंग्वे L SUV पर आधारित है। ग्रैंड कोलोस टाटा सफारी के साइज की कार है और यह एक हाइब्रिड कार है। ग्रैंड कोलोस में 1.5 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ-साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर्स भी हैं जो इसे इलेक्ट्रिक ताकत भी प्रदान करती हैं। आइये जानते हैं कि रेनॉल्ट की इस नई पेशकश में आपको क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

ग्रैंड कोलोस का डिजाईन

कार में आगे की तरफ आपको प्रोजेक्टर सेटअप वाला हेडलैंप देखने को मिलता है और इसी सेटअप में ऊपर की तरफ LED DRL भी हैं। साथ ही कार में आगे की तरफ आपको बॉर्डरलेस ग्रिल देखने को मिलती है। कार के आगे वाले बम्पर में नीचे की तरफ एयर वेंट देखने को मिलते हैं। कार में एलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं और साथ ही कार में पीछे की तरफ LED टेललाइट्स देखने को मिलती हैं। कार में रूफरेल भी है लेकिन यह फंक्शनल नहीं है।

End Of Feed